Disqualify होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, बोलीं- 'मैं हार गई और कुश्ती मुझसे जीत गई'
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है.
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में कल जो कुछ भी हुआ, वो पूरे देश को दुखी करने वाला था. इससे पूरे देश को निराशा हुई, तो जरा सोचिए कि विनेश पर क्या बीता होगा. वो विनेश जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और फाइनल तक पहुंचकर देश के लिए एक मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन आखिरी क्षणों में वो मेडल उनसे ऐसे छीन लिया गया जैसे किसी के हाथों से निवाला छीन लिया जाए. महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उनको 'अयोग्य' घोषित कर दिया गया. सेमीफाइनल जीतने के बाद भी वो कोई मेडल हासिल नहीं कर सकीं.
बताया जा रहा है कि 'अयोग्य' घोषित होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. वे बेहोश होकर गिर गईं और उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इन सबसे ये समझा जा सकता है कि आखिर इस घटनाक्रम का उन पर क्या असर रहा. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब विनेश ने कुश्ती को भी भारी मन से अलविदा कह दिया है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.
सोशल मीडिया पर लिखा- 'इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब'
विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई...माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.. माफी.' बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील भी दायर की है. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से सिल्वर मेडल दिए जाने का अनुरोध किया है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स आज इस पर फैसला सुनाएगा.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
ये है बुधवार का पूरा घटनाक्रम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बाहर हुईं विनेश?
- 50 kg वर्ग में खेलती हैं विनेश फोगाट
- मंगलवार को फाइनल में पहुंचीं थी
- बुधवार रात फाइनल मुकाबला होना था
- फाइनल से पहले विनेश का वजन लिया गया
- वजन मानक से 50-100 ग्राम ज्यादा निकला
- नियम के अनुसार मानक से 1 gm भी अधिक वेट नहीं होना चाहिए.
- वजन घटाने के लिए विनेश ने रातभर साइकिलिंग, स्किपिंग की
- फिर भी विनेश का वजन ज्यादा निकला
- वजन मापने के बाद अयोग्य घोषित की गईं
वजन घटाने की पूरी कोशिश की
- 6 अगस्त की रात वजन ज्यादा होने की जानकारी मिली
- विनेश और पूरी टीम ने वजन घटाने की कोशिश की
- रात भर स्किपिंग, साइकिलिंग और जॉगिंग करती रहीं
- पूरी रात बहुत कम पानी पीया ताकि वजन घटे
- वजन घटाने के लिए नाखून और बाल भी काटे
- भारतीय दल ने वजन घटाने के लिए थोड़ी मोहलत मांगी
- ओलंपिक कमेटी ने और समय देने से इनकार किया
ये हैं पेरिस ओलंपिक्स के नियम
- हर कैटेगरी के इवेंट 2 दिन में पूरे करने होते हैं
- दोनों दिन पहलवानों का वजन किया जाता है
- पहले दिन 30 मिनट का समय दिया जाता है
- 30 मिनट में कई बार वजन चेक कर सकते हैं
- दूसरे दिन वजन के लिए 15 मिनट ही मिलते हैं
- रेसलिंग कॉस्टयूम के साथ लिया जाता है वजन
भारत की 'दंगल गर्ल' के अचीवमेंट्स
- वर्ल्ड चैंपियनशिप - ब्रॉन्ज- 2
- एशियन गेम्स- गोल्ड-1, ब्रॉन्ज-1
- कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड-3
- एशियन चैंपियनशिप- गोल्ड-1, सिल्वर- 3, ब्रॉन्ज- 4
08:43 AM IST