Paris Olympics: हॉकी ने भारत की झोली में डाला चौथा मेडल, 50 साल बाद दोहराया इतिहास
Paris Olympics, Hockey Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी ने एक और पदक भारत की झोली में डाल दिया है. पुरुष हॉकी ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है.
Paris Olympics, Hockey Bronze Medal: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है. यही नहीं, भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता. साल 2022 टोक्यो ओलंपिक्स में भी पुरुष हॉकी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, कुल मिलाकर ओलंपिक में आठ बार की चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां पदक है. भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया है.
Paris Olympics, Hockey Bronze Medal: कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दो गोल, सुखजीत ने गंवा दिया गोल का मौका
ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने भारत के दोनों गोल किए. वहीं, स्पेन के लिये मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया. इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम अपने लिए पेनल्टी कॉर्नर का मौका नहीं बना पाई. हालांकि, इस क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने फील्ड गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया. एक मामूली एंगल के साथ उनकी गेंद गोल पोस्ट के बराबर से निकल गई. स्पेन की टीम ने पहले क्वार्टर में सुरक्षित खेल दिखाया.
Paris Olympics, Hockey Bronze Medal: दूसरे क्वार्टर में स्पेन को मिला पेनल्टी स्ट्रोक, भारत ने 1-1 से किया बराबर
दूसरे क्वार्टर में स्पेन को केवल तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिसको मार्क मिरालेस ने गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने गोल करने का एक और मौका गंवाया, जब हार्दिक जरमनप्रीत के शॉट को गोलपोस्ट में भेजने से चूक गए. इस क्वार्टर में भारत ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. यह गोल भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया.
Paris Olympics, Hockey Bronze Medal: गोल में तब्दील किया एक और पेनल्टी कॉर्नर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर भारत के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने इस क्वार्टर में 12 मिनट शेष रहते हुए एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके तुरंत बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार यह गोल में तब्दील नहीं हो पाया. चौथे क्वार्टर में स्पेन की टीम ने वापसी की काफी कोशिश की और उनको अंतिम मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़िया काम करते हुए कोई गोल नहीं होने दिया.
Hockey Bronze Medal, PM Modi Wishes: पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- 'देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण'
पेरिस ओलंपिक्स में पुरुष हॉकी को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में कांस्य पदक जीतना पूरे देश के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण है. यह उनकी कड़ी मेहनत,समर्पण और अदम्य भावना का नतीजा है. यह जीत निश्चित रूप से युवाओं में हॉकी के प्रति जुनून जगाएगी और भारत में इस खेल की विरासत को और मजबूत करेगी. टीम को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई!'
08:16 PM IST