T20 World Cup India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, डेविड मिलर ने बनाए नाबाद 59 रन
live Updates
India vs South Africa T20 World Cup 2022 Live Commentary and Cricket Score, Ind vs SA Scorecard, Cricket LIVE Streaming, Perth Stadium Weather Forecast: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 133 रन बनाए और जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंद शेष रहते ही पा लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए. जबकि लुंगी एनगिडी ने 4 भारतीय बल्लेबाजों का विकेट चटकाया.
डेविड मिलर की नाबाद पारी ने दिलाई जीत
दक्षिण अफ्रीकी पारी के लिए सबसे अहम रही डेविड मिलर और एडेन मार्करम की साझेदारी, जिससे दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी हुई. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर में एडेन मार्करम का विकेट लेकर भारत को सफलता दिलाई. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने दूसरी इनिंग के दूसरे ओवर में 2 विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका और 68 रनों की जबरदस्त पारी खेली. हालांकि, केएल राहुल का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी की, जिन्होंने 4 विकेट लिए. साथ ही वेन पर्नेल ने 3 विकेट लिए.
काम न आई सूर्य कुमार की पारी
पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे मैच के पहले 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका हावी रहा, लेकिन दिनेश कार्तिक और सूर्या कुमार यादव की साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही. लेकिन वेन पर्नेल ने 16वें ओवर में दिनेश कार्तिक को आउट कर अहम जोड़ी को तोड़ी. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह पस्त नजर आई और विकेटों का पतन लगातार जारी रही.लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत के स्टार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम में एक बदलाव भी हुआ है. अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को जगह दिया गया है. लेकिन दीपक कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए.
ग्रुप में टॉप पर पहुंचने की रेस
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी मशक्कत के बाद जीती थी. जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ भी भारत का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के साथ खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद कर साबित कर दिया था कि उनके पास न सिर्फ खतरनाक गेंदबाज हैं बल्कि विध्वंसक बल्लेबाजों की भी एक बड़ी फौज है. लिहाजा, दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा.
दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट को हरा दिया है. डेविड मिलर की मैच जिताउ पारी से चलते अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए.
डेविड मिलर और ऐडेन मार्करम की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी. मार्करम ने ठोका अर्धशतक.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का खराब प्रदर्शन जारी. मोहम्मद शमी की चौथी गेंद पर टेंबा बावुमा आउट हो गए हैं. उन्होंने केवल 10 रन बनाए.
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. पहले क्विंटन डिकॉक फिर रिली रुसो को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाया.
20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 133 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्य कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.
ICC #T20WorldCup 2022 | Suryakumar Yadav's 68 runs guide India to 133/9 in 20 overs against South Africa. Lungi Ngidi bags four wickets for SA.#INDvsSA
— ANI (@ANI) October 30, 2022
रविचंद्रन अश्विन को वेन पर्नेल ने किया आउट. अश्विन ने 11 गेंदों पर 7 रन बनाए.
वेन पर्नेल ने दिनेश कार्तिक को 16वें ओवर में आउट किया.
T20 WC 2022. WICKET! 15.1: Dinesh Karthik 6(15) ct Rilee Rossouw b Wayne Parnell, India 101/6 https://t.co/KBtNIjP89y #INDvSA #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
सूर्य कुमार यादव ने 30 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है. पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके भी मारे.
FIFTY for @surya_14kumar! 👍 👍
2⃣nd half-century in a row! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/KBtNIjPFZ6 #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/OIuP2H2l9A
— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
पहले 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच में हावी. भारतीय टीम 10 ओवर में केवल 60 रन ही बना पाई, जबकि 5 विटेक गिर चुके हैं. मैदान पर दिनेश कार्तिक और सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लुंगी एनगिडी ने 7वें ओवर में विराट कोहली को आउट किया. कोहली ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए. भारत ने 7 ओवर में 41 रन बना लिए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा को लुंगी एनगिडी ने आउट किया. रोहित ने 14 गेंद पर 15 रन बनाएं.
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने छक्के के साथ खोला खाता. 3 ओवर में भारत ने 14 रन बनाए.
भारत की कमजोर शुरुआत. पहले ओवर में कोई रन नहीं. वेन पार्नेल की गेंदबाजी का केएल राहुल के पास कोई जवाब नहीं.
टीम में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मिली जगह.
ICC #T20WorldCup | India win the toss and opt to bat first against South Africa. pic.twitter.com/4HQUObyC20
— ANI (@ANI) October 30, 2022