India vs Bangladesh 3rd ODI Highlights: पहाड़ जैसे लक्ष्य के नीचे दब गया बांग्लादेश, टीम इंडिया ने 227 रनों से जीता मैच
INDIA vs BANGLADESH 3rd ODI Highlights: चट्टोग्राम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया है. बताते चलें कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
India vs Bangladesh 3rd ODI Highlights: पहाड़ जैसे लक्ष्य के नीचे दब गया बांग्लादेश, टीम इंडिया ने 227 रनों से जीता मैच (BCCI)
07:11 PM IST
- भारत और बांग्लादेश के बीच आज आखिरी ODI
- रोहित शर्मा इंजरी के चलते मैदान से बाहर
- सीरीज को वाइटवॉश से बचाने उतरेगी टीम इंडिया
live Updates
INDIA vs BANGLADESH 3rd ODI Highlights: चट्टोग्राम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया है. बताते चलें कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हालांकि, बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए आए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 210 रन बनाए तो विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. बताते चलें कि शनिवार को बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर बांग्लादेश पहले ही सीरीज जीत चुकी थी.
कैप्टन रोहित शर्मा को पिछले मैच में इंजरी आ गई थी, जिसके चलते वो इस मैच से बाहर हो गए थे. उनकी जगह ही टीम में ईशान किशन को जगह दी गई थी जबकि केएल राहुल को आज के मैच के लिए कप्तान बनाया गया है.
Follow Live Updates of INDIA vs BANGLADESH 3rd ODI:
For his fiery 🔥 🔥 double ton, @ishankishan51 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh by 227 runs in the third ODI 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqugMuM #BANvIND pic.twitter.com/CJHniqrIoa
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
.@imShard scalped 3⃣ wickets and was our top performer from the second innings of the third #BANvIND ODI 👍 👍 #TeamIndia
Here's his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/QqN7gelfXM
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
India record their third-biggest win by margin of runs in men's ODIs 🙌#BANvIND | https://t.co/SRyQabJ2Sf pic.twitter.com/qSEFljYepH
— ICC (@ICC) December 10, 2022
IND vs BAN LIVE
भारत जीता
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आखिरी और तीसरे वनडे मैच में 227 रनों से हराया. इस बड़ी हार के बावजूद बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया है.
बांग्लादेश का आखिरी विकेट मुस्तफिजुर रहमान के रूप में गिरा, उन्होंने 17 गेंदों में 13 रन बनाए और उमरान मलिक का शिकार बन गए.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश की पारी के 20 ओवर पूरे
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 149/9
मुस्तफिजुर रहमान- 00 (02)
तस्कीन अहमद- 02 (07)
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश की पारी के 20 ओवर पूरे
20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 109/4
शाकिब अल हसन- 37 (42)
महमूदुल्लाह- 01 (02)
IND vs BAN LIVE
यासिर अली का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महमूदुल्लाह.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश का चौथा बल्लेबाज आउट
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, 30 गेंदों में 25 रन बनाकर उमरान मलिक का पहला शिकार बने यासिर अली.
IND vs BAN LIVE
19वें ओवर में 100 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. शाकिब अल हसन और यासिर अली क्रीज पर मौजूद.
Double Tons by Indian batters in ODIs!! @sachin_rt ✅@Virendersehwag ✅@ImRo45 ✅
& now @ishankishan51 ! 👏🏻👏🏻
An elite club to be a part of 😎#TeamIndia pic.twitter.com/LqCrkWPv0b— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
IND vs BAN LIVE
मुशफिकुर रहीम का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं यासिर अली.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, 13 गेंदों में 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मुशफिकुर रहीम. अक्षर पटेल के खाते में आया दूसरा विकेट.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर पूरे
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 66/2
शाकिब अल हसन- 23 (21)
मुशफिकुर रहीम- 04 (06)
IND vs BAN LIVE
लिटन दास के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहीम.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, 26 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए कप्तान लिटन दास. मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा विकेट.