IPL 2023: KKR ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला
IPL 2023 SRH Vs KKR Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीम के लिए ये मैच करो या मरो से कम नहीं है. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 SRH Vs KKR Preview, Toss: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में निचले पायदान में है. ऐसे में दोनों के लिए ये मैच करो या मरो से कम नहीं है . इस सीजन ये टीमें दूसरी बार आमने-सामने है. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों से हराया था.
IPL 2023 SRH Vs KKR: अंक तालिका में नौवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आठ मैच खेले हैं. इनमें तीन मैचों में टीम को हार और पांच मैचों में जीत मिली है. छह अंकों के साथ अंक तालिका में हैदराबाद नौवें स्थान पर है. हालांकि, टीम के लिए राहत की बात है कि उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच नौ रन से जीतकर हार का सिलसिला तोड़ा था. टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी कारण टीम को अच्छी शुरुआत भी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, पिछले मैच में दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी.
IPL 2023 SRH Vs KKR: स्पिन तिकड़ी के खिलाफ कारगर होंगे हैरी ब्रूक
मध्यक्रम में हैरी ब्रूक शानदार फॉर्म में हैं. ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में इस सीजन का पहला शतक जड़ा था. ब्रूक ने अभी तक आठ मैचों में 163 रन बनाए हैं. केकेआर की स्पिन तिकड़ी- वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और सुनील नरेन के खिलाफ ब्रूक कारगर साबित हो सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 53 रन बनाए थे. इस साल क्लासेन का स्ट्राइक रेट 170.56 रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो मयंक मार्कंडे ने छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने आठ मैचों में सात विकेट लिए हैं.
IPL 2023 KKR Vs SRH: केकेआर में निरंतरता की कमी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक नौ मुकाबलों में तीन में जीत और छह में हार मिली है. टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन से हराया था. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को भी तीन विकेट से हराकर सीजव की आक्रमक शुरुआत की थी. इसके बाद टीम लय से भटक गई. टीम को लगातार चार हार मिली थी. रॉयल चैलेंजर्स को हराकर टीम ने इस सिलसिले को तोड़ा था. हालांकि, पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से तीन विकेट से हार मिली थी.
IPL 2023 KKR Vs SRH: टीम को सलामी जोड़ी की तलाश
केकेआर अभी तक अपनी सलामी जोड़ी तय नहीं कर पाई है. जेसन रॉय और रहमनुल्लाह गुरबाज दोनों ही फॉर्म में हैं लेकिन, विदेशी खिलाड़ी के नियम के कारण किसी एक को ही जगह मिल पा रही है. पिछले मैच में जेसन रॉय की गैर मौजूदगी में गुरबाज ने 81 रन की पारी खेली थी. वहीं, एन. जगदीशन खराब फॉर्म में चल रहे हैं. मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर, कप्तान नितीश राणा और रिंकु सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया है. आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद से ही शार्दुल ठाकुर का बल्ला खामोश है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 KKR Vs SRH: हैदराबाद पर भारी कोलकाता
आंद्रे रसल का बल्ला ज्यादातर मुकाबलों में खामोश रहा है. उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रमोट किया गया है. गेंदबाजी केकेआर के लिए मजबूत पक्ष है. स्पिनर विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं. दोनों टीमें आईपीएल में अभी तक 24 मैचों में आमने-सामने आई है. इनमें से 15 मैच में केकेआर को जीत मिली है और नौ मुकाबले सनराइजर्स ने नौ मैच जीते हैं.
07:05 PM IST