IPL 2023 KKR Vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले का गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11
KKR vs RCB IPL 2023 toss, playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का नौवां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
KKR vs RCB IPL 2023 toss, playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी में एक बदलाव हुआ है. रीस टॉप्ली की जगह डेविड विली टीम में आए हैं. वहीं, केकेआर में अनुकूल रॉय की जगह सुयश रॉय को टीम में जगह मिली है. दोनों ही टीम का ये दूसरा मैच है. कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में अपना खाता खोलने के लिए खेलेगी. वहीं, आरसीबी ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है.
IPL 2023 KKR Vs RCB: टॉस जीतने के बाद क्या बोले दोनों कप्तान?
टॉस के दौरान दोनों टीम के बीच हल्का कन्फ्यूजन हुआ लेकिन, आखिर में कप्तान फैफ डुप्लेसी ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान फैफ ने कहा, 'कल रात मैदान पर ओस थी. उम्मीद है कि दूसरी पारी में गेंद फिसलेगी. आज पूरी तरह नया गेम है. हम अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल रीस टॉप्ली की जगह डेविड विली आए हैं.' कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा, 'ओस के कारण हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. टीम में अनुकूल की जगह सुयश शर्मा लेंगे.'
#RCB have won the toss and elect to bowl first against #KKR at the Eden Gardens.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
Live - https://t.co/V0OS7tFZTB #TATAIPL #KKRvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/dmdLoz53QN
IPL 2023 KKR Vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (IPL 2023 KKR Playing 11 )
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2023 KKR Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 (IPL 2023 RCB Playing 11)
फाफ डूप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.
IPL 2023 RCB VS KKR: केकेआर और आरसीबी के सब्स्टीट्यूट और ओवरसीज प्लेयर्स (KKR, RCB Substitute Overseas Players)
केकेआर के सब्स्टीट्यूट प्लेयर सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, नारायण जगदीशन और डेविड वाइसी है. आरसी के सब्स्टीट्यूट प्लेयर फिन ऐलन, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई और अनुज रावत है. आरसीबी में कप्तान फैफ डुप्लेसिस, डेविड विल्ली, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन मैक्सवेल ओवरसीज प्लेयर हैं. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स में रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसल, सुनील नरेन. टिम साउदी ओवरसीज प्लेयर हैं.
A look at the Playing XI for #KKRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
Live - https://t.co/V0OS7tFZTB #TATAIPL #KKRvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/SN3tP3EC5e
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 KKR Vs RCB Head to Head: कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से लेकर अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुल 30 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 30 में से 16 मैच जीते. वहीं, बैंगलोर को 14 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीम के फैंस एक बार रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं.
07:27 PM IST