IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 KKR Vs GT Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगे. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 39वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने है. गुजरात टाइटंस पिछले मैच में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी.दोनों टीम के बीच हुए पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के उप कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ली थी. आखिरी ओवर में रिंकु सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी.
IPL 2023 GT Vs KKR: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)
गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
गुजरात टाइटंस के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स हैं: शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव.
IPL 2023 GT vs KKR: केकेआर की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उनकी जगह रहमनुल्लाह गुरबाज की टीम में वापसी हुई है. उमेश यादव की जगह हर्षित राणा टीम में शामिल हुए हैं.
नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, डेविड वाइस, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स हैं: सुयश शर्मा, मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया.
The Playing XIs are In!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
What do you make of the two sides?
Follow the match ▶️ https://t.co/SZJorCvgb8 #TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/D1pF8Y4cU7
IPL 2023 GT Vs KKR: अंक तालिका में तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन सात मुकाबले खेले हैं. इनमें से पांच मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, दो मैच हारें हैं. 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. केकेआर से हार के बाद गुजरात टाइटंस ने अच्छी वापसी की है. गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. गिल ने सात मैचों में 142.71 स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं.
IPL 2023 GT Vs KKR: केकेआर के खिलाफ बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या का कमाल
हार्दिक पांड्या का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है. पांड्या ने केकेआर के खिलाफ 11 पारियों में 61 की औसत से 366 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 173.46 का है. बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी हार्दिक पांड्या ने 14.45 की औसत स 11 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 6.91 है. हार्दिक पांड्या के अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. राशिद खान ने सात मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने भी सात मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं.
IPL 2023 GT Vs KKR: केकेआर के लिए हर मैच करो या मरो
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन खेले आठ मुकाबलों में केवल तीन में जीत हासिल की है. लगातार चार मुकाबले हारने के बाद आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर केकेआर ने वापसी की थी. केकेआर के अंक तालिका में छह अंक है और वह सातवें नंबर पर हैं. प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए उसे अपने छह मैचों में से पांच मैच जीतने होंगे. केकेआर के लिए यानी हर मुकाबला करो या मरो है. केकेआर में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की वापसी हुई है. पिछले मैच में जेसन रॉय ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बनाया था.
IPL 2023 KKR Vs GT: रिंकु सिंह और कप्तान नितीश राणा की फॉर्म
केकेआर के लिए मध्यक्रम में नंबर तीन के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर ने आठ मैचों में 285 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 154.05 है. कप्तान नितीश राणा ने आठ मुकाबलों में 229 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 152.67 है. वहीं, निचले क्रम में रिंकु सिंह केकेआर के लिए इस सीजन ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं. आठ मैचों में 158.86 की स्ट्राइक रेट से रिंकु सिंह ने 251 रन बनाए हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में एक ओवर में पांच छक्के जड़कर उन्होंने हार के जबड़े से जीत छीन ली थी. गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आठ मैच में 13 विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 KKR Vs GT Head to Head: किसका पलड़ा भारी?
गुजरात टाइटंस और केकेआर आईपीएल में अभी तक केवल दो बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से एक मुकाबला केकेआर और एक गुजरात टाइटंस ने जीता है. इडेन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है. इडेन गार्डन में खेले गए अभी तक छह मुकाबलों में से चार बार 200 रन के पार स्कोर बना है. पहली पारी में औसत टोटल 222 है. तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
03:24 PM IST