साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज नहीं जीती है टीम इंडिया, जानिए मैच की तारीख, वेन्यू, टीमों की सभी डीटेल्स
Ind Vs SA Series, Schedule, Venue, Squads: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. जानिए सीरीज के वेन्यू, शेड्यूल और स्क्वाड्स.
Ind Vs SA Series, Schedule, Venue, Squads: ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे में है. इस दौरे में टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया लगभग दो साल बाद साउथ अफ्रीका के दौरे में है. भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीत सका है. टी20 सीरीज जहां अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिहाज से बेहद अहम है. वहीं, टेस्ट सीरीज के नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पर टीम इंडिया की रैंकिंग पर पड़ेगा. जानिए मैच की तारीखें, वेन्यू और दोनों टीमों के स्क्वाड की सभी डीटेल्स.
Ind Vs SA T20 Series, Schedule, Venue, Squads: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच रविवार 10 दिसंबर 2023 को किंग्समीड डरबन में होगा. दूसरा टी20 मैच मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर 2023 को न्यू वॉन्डरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, दूसरा और तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 08.30 बजे शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वांशिगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चहर.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.
Ind Vs SA ODI Series, Schedule, Venue, Squads: 17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
टी20 सीरीज के बाद भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. पहला वनडे मैच 17 दिसंबर को न्यू वॉन्डरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बोलांड पार्क पार्ल में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
के.एल.राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चहर.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.
Ind Vs SA Test Series, Schedule, Venue, Squads: टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहले टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 को सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच न्यूलैंड्स केपटाउन में 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.
05:24 PM IST