WTC Points Table में टीम इंडिया नंबर वन, शर्मनाक हार से पांचवें नंबर पर फिसली साउथ अफ्रीका, पाक को भी हुआ नुकसान
WTC Points Table 2023-25: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक मिले हैं. जानिए भारत- दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल की स्थिति.
WTC Points Table 2023-25: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेटों से हरा दिया है. इसी के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों का फायदा मिला है. साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन बन गई है. न्यूलैंड्स केपटाउन में खेले गया दूसरा टेस्ट मैच केवल डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. पहले दिन कुल 23 विकेट्स गिरे थे. दूसरी पारी में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान एडन मारक्रम की शतक की मदद से 176 रन बनाए. पहली पारी में 98 रनों की लीड के आधार पर टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था.
WTC Points Table 2023-25: साउथ अफ्रीका नंबर वन पर काबिज, भारत छठे नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत 26 अंकों और 54.17 परसेंटेज प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 12 अंक और 50.00 परसेंटेज प्वाइंट्स, ऑस्ट्रेलिया 42 अंक और 50.00 पर्सेंटेज प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.चौथे नंबर पर बांग्लादेश हैं. भारत की जीत से पाकिस्तानी टीम को नुकसान हुआ है और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि रैंकिंग के लिए प्वाइंट्स नहीं बल्कि, परसेंटेज प़ॉइंट कैलकुलेट किए जाते हैं. वहीं, टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं. वहीं, ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलते हैं.
Ind Vs SA Second Test Highlights: साउथ अफ्रीका के एक के बाद एक गिरे चार विकेट, दूसरे छोर पर डटे रहे मारक्रम
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी थी. भारत ने 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका ने कल के अपने तीन विकेट पर 66 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. बुमराह ने दिन के पहले ही ओवर में डेविड बेडिंघम को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव डालने की शुरुआत की. एक के बाद एक चार विकेट लेकर मेजबान का स्कोर सात विकेट पर 111 रन कर दिया. एक छोर पर विकेट गिरते रहे. वहीं, दूसरे छोर पर एडन मारक्रम डटे रहे, उन्हें कैगिसो रबाडा का साथ मिला.
Ind Vs SA Second Test Highlights: एडन मारक्रम को मिला जीवनदान, शतक पूरा करने के बाद हुए आउट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एडन मारक्रम को बुमराह की गेंद पर शतक से पहले विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों जीवनदान मिला. मारक्रम ने बुमराह की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर शतक पूरा किया. लेकिन शतक पूरा करने के बाद मारक्रम मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. कगिसो रबाडा प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने.जसप्रीत बुमराह ने फिर आक्रमण पर आते हुए लुंगी एनगिडी को तीसरे स्लिप पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की पारी लंच तक 176 रन पर समेट दी.मुकेश कुमार ने 2 और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए.
Ind Vs SA Second Test Highlights: यशस्वी जयसवाल ने दी ताबड़तोड़ शुरुआत, 12 ओवर में जीता मैच
79 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी. यशस्वी जयसवाल ने मात्र 23 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 28 रन बनाए. नांद्र बर्गर ने जयसवाल को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर ट्रिस्टन स्ट्ब्स के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद शुभमन गिल 10 रन बनाकर कगिसो रबाडा के शिकार बने. विराट कोहली 11 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाकर मार्को यानसन का शिकार बने. इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने विजयी चौका जड़ा. कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
06:10 PM IST