Ind Vs SA Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
India Vs South Africa, Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की है.
India Vs South Africa, Test Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव टेस्ट सीरीज है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि ईशान किशन ने भी इससे पहले टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था.
India Vs South Africa, Test Series: अभिमन्यु ईश्वरन होंगे टीम में शामिल, ऋतुराज गायकवाड़ की उंगली में लगी चोट
बीसीसीआई के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की दाईं उंगली में चोट लग गई थी. उनकी उंगली का स्कैन किया गया और एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होने की सलाह दी है. अपनी चोट से संबंधित रिकवरी को लेकर वह नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन में रिपोर्ट करेंगे. सिलेक्शन कमेटी ने अभिमन्यु ईश्वरन को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिलेक्ट किया है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 23, 2023
Ruturaj Gaikwad ruled out of the #SAvIND Test series.
The Selection Committee has added Rajat Patidar, Sarfaraz Khan, Avesh Khan & Rinku Singh to India A’s squad while Kuldeep Yadav has been released from the squad.
Details 🔽 #TeamIndia
India Vs South Africa, Test Series: 79 फर्स्ट क्लास मैचों में बनाए हैं 5746 रन
28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने 79 फर्स्ट क्लास मैच में 46.33 औसत से 5,746 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 शतक और 23 अर्धशतक बनाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर स्टैंड प्लेयर शामिल किया गया था. आपको बता दें कि विराट कोहली भी पारवारिक कारणों से भारत लौट आए हैं. हालांकि, वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी तक न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
India Vs South Africa, Test Series, Team India Squad: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), के.एस.भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
India Vs South Africa, Test Series, South Africa Squad: टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन
03:35 PM IST