India vs Bangladesh T20 Match: एडिलेड में भारत की जीत में कौन बन सकता है रोड़ा? धुल सकती है सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
India vs Bangladesh Match: टी20 फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश के बीच 2009 से 2019 के दौरान कुल 11 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि एक में हार देखने को मिला.
India vs Bangladesh T20 World Cup 2022 Adelaide Stadium Weather Forecast: भारत बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेगा. एडिलेड के मैदान पर भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा. इससे पहले भारत अपने तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था. हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान मौसम बड़ी चिंता बनी हुई है.
मैच में खलल डाल सकती है बारिश?
एडिलेड में मैच से पहले मंगलवार को बारिश हो रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग (Australian Government Bureau of Meteorology) ने भी कहा था कि मंगलवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. जबकि मैच के दिन बुधवार को एडिलेड ओवल में बादल रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 70 फीसदी संभावना है कि हल्की बारिश हो सकती है.
Just as well there is no game in Adelaide today. It is very cold and bucketing down at the moment. Luckily, the forecast for tomorrow seems better
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 1, 2022
टी20 फॉर्मेट में भारत बनाम बांग्लादेश
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
टी20 फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश के बीच 2009 से 2019 के दौरान कुल 11 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि एक में हार देखने को मिला. कल होने वाले इस मुकाबले में इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव पर नजर होगी. लेकिन ओपनर केएल राहुल का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. खास बात यह है कि इस बार प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित टीम
शाकिब अल हसन, नजमल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफीक हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान.
कैसे देख पाएंगे भारत और बांग्लादेश का मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा. अगर आप भी मैच का लाइव लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइस स्ट्रीम किया जाएगा.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
ग्रुप-2 में भारत नंबर दो पर है. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप में टॉप पर काबिज है. अगर भारत ये मुकाबला हारता है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि अगर बांग्लादेश अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो दक्षिण अफ्रीका से साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगा. इसीलिए भारत के लिए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:16 PM IST