IND vs BAN 1st Test Highlights: शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा, जानिए कैसा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन
India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का पहला दिन मिला-जुला रहा. पहले दिन 90 ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN 1st Test Highlights: शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा, जानिए कैसा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन (BCCI)
IND vs BAN 1st Test Highlights: शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा, जानिए कैसा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन (BCCI)
India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का पहला दिन मिला-जुला रहा. पहले दिन 90 ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और 82 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे तो अक्षर पटेल दिन की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का शिकार बन गए. पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली तो बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत हमेशा की तरह आज भी खराब रही. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का पहला शिकार बने. भारत का पहला विकेट गिल के रूप में 41 रनों के स्कोर पर गिरा. गिल के आउट होने के बाद अभी स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 4 रन ही जुड़े थे कि कप्तान केएल राहुल ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली. राहुल ने 22 रन बनाए और खालिद अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा.
सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए विराट कोहली
राहुल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए विराट कोहली आज महज 1 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर LBW आउट हो गए. टॉप-3 बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर अब दो नए बल्लेबाज मौजूद थे. शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे एंड पर ऋषभ पंत थे, जो विराट कोहली के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए थे.
112 के स्कोर पर टीम इंडिया ने गंवाया अपना चौथा विकेट
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
एक तरफ चेतेश्वर पुजारा धीमी गति से रन बना रहे थे तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत अपने अंदाज में ही तेजी से रन बटोर रहे थे. हालांकि, ऋषभ पंत को बहुत जल्दी ही मालूम चल गया कि टेस्ट मैच को टेस्ट की तरह की खेला जाए तो अच्छा रहता है. शानदार लय में दिख रहे पंत तेजी से रन बनाने के चक्कर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऋषभ ने 45 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे. ऋषभ पंत जब आउट हुए, उस वक्त भारत का स्कोर 112 था.
श्रेयस अय्यर ने पुजारा के साथ मिलाकर स्कोर बोर्ड पर चढ़ाए रन
ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए श्रेयस अय्यर को भेजा गया. क्रीज पर आने के बाद श्रेयस अय्यर ने ये तो साबित कर दिया था कि वे बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करेंगे. देखते ही देखते पुजारा और अय्यर के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर पर रन चढ़ाने शुरू कर दिए. पहले दिन जब टी ब्रेक लिया गया तो भारत का स्कोर-174/4 था और पुजारा-अय्यर के बीच 62 रनों की पार्टनरशिप भी हो चुकी थी.
दोनों बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 100 रनों की पार्टनरशिप
टी ब्रेक के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप भी बढ़ती रही और स्कोर बोर्ड पर टीम इंडिया के रन भी बढ़ते रहे. इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 34वां अर्धशतक जमा दिया. पुजारा की फिफ्टी पूरी होने के कुछ ही देर बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक पूरा होने के कुछ ही देर बाद इनके बीच 100 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई.
शतक से चूक गए चेतेश्वर पुजारा
आखिरकार तैजुल इस्लाम ने 85वें ओवर में न सिर्फ चेतेश्वर पुजारा के सपनों पर पानी फेरा बल्कि टीम इंडिया को भी बड़ा झटका दे दिया. 90 रन बनाकर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को तैजुल इस्लाम ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पुजारा ने अपनी इस पारी के लिए 203 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. पुजारा और अय्यर के बीच 5वें विकेट के लिए 317 गेंदों पर 149 रनों की पार्टनरशिप हुई.
तैजुल इस्लाम रहे पहले दिन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
पुजारा का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए अक्षर पटेल को भेजा गया. अय्यर के साथ अक्षर काफी अच्छी पोजीशन में दिख रहे थे लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने उन्हें आउट कर दिया. अक्षर ने 14 रन बनाए थे. पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3, मेहदी हसन ने 2 और खालिद अहमद ने 1 विकेट चटकाया.
05:23 PM IST