IND Vs BAN Highlights CWC 2023: विराट कोहली का 48वां शतक, टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, सात विकेट से हारा बांग्लादेश
India Vs Bangladesh, IND VS BAN Highlights and Updates, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा किया. जानिए मैच के पल-पल के अपडेट्स.
09:45 PM IST
- विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है.
- विश्वकप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है.
- बांग्लादेश को लगातार तीसरे मैच में करारी हार मिली है.
live Updates
IND Vs BAN Highlights, CWC 2023: विश्वकप 2023 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे के मैदान पर सात विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के 48वें शतक के बदौलत नौ ओवर पहले मैच जीत लिया. भारत ने 257 रनों के टारगेट के जवाब में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाए. विराट कोहली का विश्वकप 2023 में ये पहला शतक है. विराट के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. वहीं, इन फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. पहली पारी में बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास और तंजिद हसन ने अर्धशतक जड़ा. वहीं, महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन आज मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नजमुल हसन शांतो टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानिए भारत बनाम बांग्लादेश मैच के पल-पल के अपडेट्स.
IND Vs BAN LIVE Score and Updates CWC 2023, Team India Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
IND Vs BAN LIVE Score and Updates CWC 2023, Bangladesh Playing 11: भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग 11
लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (उपकप्तान), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमना, शोरिफुल इस्लाम.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score, Points Table Standings: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर टीम इंडिया
बांग्लादेश को सात विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के चार मैचों में चार जीत के साथ कुल आठ प्वाइंट्स हैं. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.659 है. न्यूजीलैंड के भी चार मैचों में चार जीत के साथ आठ प्वाइंट्स हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली 103 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. विराट कोहली का विश्वकप में तीसरा शतक है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने विश्वकप में दूसरा शतक लगाया है. चेज करते हुए विराट कोहली का विश्वकप में पहला शतक है. पुणे में विराट कोहली के 551 रन पूरे हो गए हैं.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली का 48वां शतक, छक्का मारकर जीता मैच
विराट कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सात विकेट से मैच जीत लिया है. विराट कोहली ने नसुम अहमद की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर अपना शतक पूरा किया. विराट कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए हैं. के.एल.राहुल ने 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. 257 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 261/3 बनाए हैं.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली के 26 हजार रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए हैं.विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में 26 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: जीत की तरफ टीम इंडिया, के.एल.राहुल-विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 229/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 229/3 है. विराट कोहली 73 रन और के.एल. राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. जीत के लिए भारत 72 गेंदों में 28 रन चाहिए.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: पांच ओवरों में आए 22 रन, जीत के लिए चाहिए 51 रन
टीम इंडिया जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है. पिछले पांच ओवरों में 22 रन आए हैं. वहीं, जीत के लिए भारत को 51 रन चाहिए. 35 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 206/3 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: 200 के पार पहुंची टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 56 रन, स्कोर 201/4
टीम इंडिया ने 34 ओवर में 200 रन का स्कोर पार कर लिया है. जीत के लिए भारत को 56 रन चाहिए. विराट कोहली 65 रन और के.एल.राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 34 ओवर में 201/3 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: श्रेयस अय्यर आउट, मेहदी हसन मिराज ने लिया विकेट, स्कोर 184/3
श्रेयस अय्यर को मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने मेहदी हसन मिराज की गेंद को मिड विकेट की बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की. गेंद में ऊचाई थी लेकिन, वह दूरी तय नहीं कर सकी. मिडविकेट बाउंड्री पर मेहदी हसन मिराज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 19 रन बनाए. विराट कोहली का साथ देने के.एल.राहुल आए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/3 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली की विश्वकप में तीसरी फिफ्टी, टीम इंडिया का स्कोर 174/2
विराट कोहली ने विश्वकप 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 49 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी बनाई. विराट कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 174/2 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: अर्धशतक से चंद कदम दूर विराट कोहली, टीम इंडिया का स्कोर 164/2
विराट कोहली हाफ सेंचुरी से छह कदम दूर हैं. विराट कोहली ने 45 गेंदों में 44 रन बनाए हैं. 26 ओवर के बाद टीम का स्कोर 164/2 है. भारत को जीत के लिए अब 93 रन चाहिए.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: 150 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर, क्रीज पर डटे विराट कोहली- श्रेयस अय्यर, जीत के लिए चाहिए 107 रन
टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हुए हैं. विराट कोहली 36 गेंदों पर 38 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर ने नौ रन बनाए हैं. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 150/2 है. जीत के लिए भारत को 107 रन चाहिए.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: शुभमन गिल आउट, मेहदी हसन मिराज ने लिया विकेट, स्कोर 142/2
वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी जड़नेके बाद शुभमन गिल आउट हो गए हैं. मेहदी हसन मिराज की गेंद को गिल ने हवा में खेला और बाउंड्री पर महमूदुल्लाह ने शानदार कैच पकड़ा. गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 142/2 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: शुभमन गिल का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 130/1
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने विश्वकप में अपना पहला अर्धशतक लगाया है. गिल ने 52 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. पहले दो मैचों में डेंगू के कारण बाहर बैठे शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की थी. पाक के खिलाफ वह तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने फिफ्टी लगाई. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 130/1 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: पांच ओवर में आए 51 रन, टीम इंडिया का स्कोर 115/1
टीम इंडिया के पिछले पांच ओवर में 51 रन आए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट भी गरा है. विराट कोहली ने दो चौके और एक छक्का जड़ा है. वहीं, शुभमन गिल तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 115/1 है.
India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा, 48 रन बनाकर आउट, स्कोर 103/1
रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए. हसन महमूद की शॉर्ट बॉल पर रोहित शर्मा ने अपना पुल शॉट खेला लेकिन, डीप मिड विकेट पर तौहिद हृदोय को कैच थमा बैठे. इससे एक गेंद पहले रोहित शर्मा ने फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा था. रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. आते ही विराट कोहली ने तीन फ्री हिट डिलीवरी में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. तौहिद हृदोय के ओवर से एक विकेट और 23 रन आए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/1 है.