India Vs WI Preview: WI ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, ईशान किशन-यशस्वी जयसवाल करेंगे टेस्ट डेब्यू
IND VS WI 1st Test match preview When and where to watch: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
IND VS WI 1st Test match preview When and where to watch: भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट मैच आज (12 जुलाई) को विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. भारत 12 साल बाद डोमिनिका के मैदान में खेल रहा है. भारत ने साल 1971 में वेस्टइंडीज में पहली सीरीज जीती थी. 35 साल इंतजार करने के बाद साल 2006 में दूसरी सीरीज जीती थी. इसके बाद से ही भारत वेस्टइंडीज में कोई भी सीरीज नहीं हारा है. मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने ऐलान कर दिया है कि वह यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे.
IND VS WI 1st Test match: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
IND VS WI 1st Test match: वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 (WestIndies Playing 11)
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमॉन राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहखीम कॉर्नोवेल, अलजारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वार्रिकेन
IND VS WI 1st Test match preview When and where to watch: कब और कहां पर देखें पहला टेस्ट मैच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच फ्री केबल नेटवर्क में दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल और डीडी डिश में देखा जा सकता है. हालांकि, डीटीएच नेटवर्क में इसका प्रसारण नहीं होगा. वहीं, फैंस जियो सिनेमा ऐप और फैनकोड में इस सीरीज को मुफ्त में देख सकते हैं.वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 2022 में भारत के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में सीरीज जीती थी. दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 98 मैच खेले गए हैं. भारत ने 22 मैच जीते हैं. वहीं, वेस्टइंडीज को 30 मैचों में जीत मिली है. 46 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.
IND VS WI 1st Test match preview When and where to watch: विराट-रहाणे का जमकर चला बल्ला, अश्विन ने गेंद-बल्ले से दिखाया कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बल्ला जमकर चला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने नौ मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे छह मुकाबलों ने 102.80 की औसत से 514 रन बनाए हैं. रहाणे ने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. विंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. चार मैच में अश्विन ने 235 रन बनाए हैं. उनके दो शतक हैं. वहीं, गेंद से 17 विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IND VS WI 1st Test match preview When and where to watch: जयसवाल करेंगे ओपनिंग, गिल नंबर तीन
पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करेंगे. शुभमन गिल नंबर तीन पर उतरेंगे. शुभमन गिल ने खुद नंबर तीन पर उतरने की इच्छा जाहिर की है. गिल ने घरेलू मुकाबलों में नंबर तीन और चार पर ही बल्लेबाजी करते हैं. साल 2021 में वानखड़े स्टेडियम मे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का दूसरी पारी में शुभमन गिल नंबर तीन पर उतरे थे. यहां पर उन्होंने 97 गेंदों में 47 रन बनाए थे.
07:18 PM IST