Ind Vs WI 1st Test Day 2: दूसरे दिन जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बल्लेबाजों को मदद करेगी पिच?
India Vs WI 1st Test Second Day Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट का दूसरा दिन है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोकर 80 रन बना दिए हैं. जानिए दूसरे दिन टेस्ट मैच में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल.
India Vs WI 1st Test Second Day Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजमान टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई है. जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 80 रन बना दिए हैं. आर अश्विन ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने 40 रन और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India Vs WI 1st Test Second Day Preview: दूसरे दिन डोमिनिका का तापमान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरा दिन का सीधा प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से किया जाएगा. दर्शक जियो सिनेमा में मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच को देख सकते हैं. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन तापमान 27 से 29 डिग्री तक रह सकता है. दूसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है. हल्की बूंदाबादी हो सकती है. पहले दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण कुछ देर तक खेल को रोकना पड़ा था.
India Vs WI 1st Test Second Day Preview: दूसरे दिन स्पिनर्स को मदद
भारत और वेस्टइंडीज के दिन पहले टेस्ट के पहले दिन पिच ने स्पिनर को काफी मदद की थी. रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए थे. दूसरे दिन भी पिच स्पिनर को मदद कर सकती है. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही सलामी बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया शुरुआती घंटों में 70 रनों के अंतर को पार करना चाहेगी. इसके बाद वेस्टइंडीज को बड़ी लीड देना चाहेगी.
India Vs WI 1st Test Playing 11: टीम इंडिया की प्लेइंग 11
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs WI 1st Test Second Day Preview: वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथनाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन
04:33 PM IST