IND vs SL 2nd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
India vs Sri Lanka 2nd ODI Kolkata Full Report: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
IND vs SL 2nd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी (BCCI)
IND vs SL 2nd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी (BCCI)
India vs Sri Lanka 2nd ODI Kolkata Full Report: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जिसके जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों जीत लिया. टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बाद केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत का टॉप ऑर्डर
बताते चलें कि श्रीलंका से मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रीज पर आते ही बाउंड्री की झड़ी लगा दी. लेकिन चमिका करुणारत्ने ने रोहित को आउट कर रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. कप्तान रोहित ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे. रोहित का विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल का साथ देने के लिए विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन लहिरू कुमारा ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
सिर्फ 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए विराट कोहली
इसके कुछ ही देर बाद लहिरू ने विराट कोहली को 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर ईडन गार्डन में सनसनी फैला दी. विराट के आउट होने पर टीम इंडिया का स्कोर 62 पर 3 हो गया था. अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल थे, जिन्हें टीम को जीत की ओर लेकर जाना था. दोनों बल्लेबाज धीमी गति से स्कोर को आगे भी बढ़ा रहे थे कि तभी कसुन रजिता ने श्रेयस अय्यर को 28 रन के स्कोर पर LBW कर दिया. अय्यर का विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या को भेजा गया.
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच हुई अहम साझेदारी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत को जीत की ओर ले जाने का काम शुरू किया. दोनों के बीच धीरे-धीरे ही सही लेकिन 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. ये साझेदारी उस वक्त आई, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी. लेकिन, हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार बन गए. पांड्या का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वे भी 21 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने अपना शिकार बनाया.
लहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने चटकाए 2-2 विकेट
टीम इंडिया अब 6 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन राहत की बात ये थी कि केएल राहुल दूसरे एंड पर डटे हुए थे. अक्षर के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव को भेजा गया. आखिरकार केएल राहुल ने कुलदीप के साथ मिलकर टीम को न सिर्फ मैच जिताया बल्कि सीरीज भी जिता दी. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए और नॉट आउट वापस लौटे. कुलदीप भी 10 रन बनाकर राहुल के साथ नाबाद वापस लौटे. श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट चटकाए. कसुन रजिता और धनंजय को 1-1 विकेट मिला जबकि वानिंदु हसरंगा, दुनित वेल्लालगे और दसुन शनाका के हाथ खाली रहे.
डेब्यू कर रहे नुवानिदु फर्नांडो ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे नुवानिदु फर्नांडो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. नुवानिदु के अलावा श्रीलंका का कोई भी टॉप और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. हालांकि, श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोलकाता के मैदान पर अपना दम दिखाया और टीम की लाज बचाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई श्रीलंका की लाज
8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए दुनित वेलालेगे ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इनके अलावा 7वें नंबर के बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा ने भी 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 17 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चमिका करुणारत्ने और 10वें नंबर के बल्लेबाज कसुन रजिता ने 3-3 चौकों की मदद से 17-17 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के 2 खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा और लहिरू कुमारा बिना खाता खोले आउट हुए.
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने झटके 3-3 विकेट
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. इनके अलावा उमरान मलिका को 2 विकेट मिले तो अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को आज एक भी विकेट नहीं मिला. बताते चलें कि गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 67 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. रोहित शर्मा की टीम अगर आज का मैच जीत जाती है तो भारतीय टीम इस सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी.
09:35 PM IST