IND vs NZ 3rd T20: कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अगला यानी तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा.
India vs New Zealand 3rd T20: रविवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अगला यानी तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ये मैच फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है.
IND vs NZ T20 Head to Head
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अबतक हुआ टी20 मुकाबलों में बराबरी की टक्कर हुई है. दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मैच हुए हैं. इसमें टीम इंडिया को 11 और न्यूजीलैंड को भी 10 मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:49 PM IST