IND vs NZ 2nd ODI Full Report: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीती सीरीज, रोहित शर्मा ने जड़ा 48वां अर्धशतक
India vs New Zealand 2nd ODI Raipur Full Match Report: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी जीत ली है.
India vs New Zealand 2nd ODI Raipur Full Match Report: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी जीत ली है. रोहित शर्मा की टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रोहित शर्मा ने जड़ा 48वां अर्धशतक
न्यूजीलैंड के 108 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रीज पर आते ही कीवी गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. शुभमन गिल के मुकाबले रोहित शर्मा आज ज्यादा आक्रामक दिखाई दिए. रायपुर के मैदान पर दर्शकों को रोहित शर्मा के कुछ सिग्नेचर शॉट्स देखने को मिले. कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 48वां अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद रोहित ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और आउट हो गए. रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 86 गेंदों में 72 रनों की पार्टनरशिप हुई.
11 रन बनाकर आउट हो गए विराट कोहली
रोहित के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. उन्हें हेनरी शिपली ने LBW आउट किया. रोहित ने 50 गेंदों में अपनी 51 रनों की पारी में 2 खूबसूरत छक्के और 7 चौके लगाए. रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए. मैदान पर आते ही विराट ने भी कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर वे स्टंप आउट हो गए. विराट ने 9 गेंदों में 11 रन बनाए. विराट के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर ईशान किशन को भेजा गया. ईशान ने दूसरे एंड पर डटकर खेल रहे शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई.
हेनरी शिपली और मिचेल सैंटनर को मिला 1-1 विकेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुभमन गिल 53 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाए और नॉट आउट रहे तो ईशान किशन ने 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला, जबकि बाकी सभी गेंदबाज आज खाली हाथ ही वापस लौटे.
15 रन के कुल स्कोर पर आउट हुई न्यूजीलैंड की आधी टीम
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने फिन ऐलेन को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. यहां से न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया. कीवी टीम का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा, फिर दूसरा विकेट 8 रन, तीसरा विकेट 9 रन, चौथा विकेट 15 रन और 5वां विकेट 15 रन के कुल स्कोर पर गिरा. छठें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के बीच 41 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई लेकिन मोहम्मद शमी ने ब्रेसवेल को आउट कर ये पार्टनरशिप भी तोड़ दी.
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज
ब्रेसवेल के रूप में न्यूजीलैंड को 56 रनों के कुल स्कोर पर छठां झटका लगा. 7वें विकेट के रूप में मिचेल सैंटनर आउट हुए, उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर वापस भेज दिया. न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद के रूप में बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स सबसे ज्यादा 36 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. ये न्यूजीलैंड का 8वां विकेट था, जो 103 रनों के स्कोर पर गिरा. इसके बाद 105 पर 9वां और 108 पर 10वां विकेट गिरा.
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स के अलावा मिचेल सैंटनर ने 27 और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया यानी न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए.
कप्तान टॉम लेथम भी सिर्फ 1 रन बनाकर हुए आउट
फिन ऐलेन 0, डेवॉन कॉनवे 7, हेनरी निकोल्स 2, डैरिल मिचेल 1, टॉम लेथम (कप्तान) 1, लॉकी फर्ग्यूसन 1 और ब्लेयर टिकनर 2 रन बनाकर आउट हुए. हेनरी शिपली 2 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में 2-2 विकेट आए तो मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को आज 1-1 विकेट ही मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
08:10 PM IST