Champions Trophy: पाकिस्तान को सात करोड़ डॉलर देगा ICC, जय शाह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बजट किया मंजूर
ICC Champions Trophy 2025 Budget: आईसीसी ने पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिये करीब सात करोड़ डॉलर के बजट को मंजूरी दी है.
ICC Champions Trophy 2025 Budget: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिये करीब सात करोड़ डॉलर के बजट को मंजूरी दी है. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने बजट को मंजूरी दी है. आपको बता दें कि चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन लगभग आठ साल बाद हो रहा है. हालांकि, भारत ये टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगा, इस पर संशय बरकरार है.
ICC Champions Trophy 2025 Budget: अतिरिक्त खर्च के लिए दिए गए हैं 45 लाख डॉलर
आईसीसी से जुड़े सूत्र ने पीटीआई-भाषा को कहा ,‘चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुमानित बजट करीब सात करोड़ डॉलर का है और सिर्फ 45 लाख डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिये आवंटित किये गए हैं .’ कुल बजट और अतिरिक्त खर्च रकम को लेकर आईसीसी की पिछली बैठक में काफी अटकलें थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो कुछ मैच अन्यत्र कराने के लिये बैकअप कोष रखा जायेगा. सूत्र ने कहा कि इसके लिये 45 लाख डॉलर काफी कम हैं.
ICC Champions Trophy 2025 Budget: पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिए ये आदेश
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय और साथी सहकर्मियों को सलाह दी है कि वे अगले साल के शुरू में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत के अपनी टीम भेजने के फैसले से संबंधित कोई भी बयान नहीं दें. पीटीआई द्वारा जुटाई जानकारी के अनुसार पीसीबी प्रमुख ने इस मुद्दे पर खुद और अन्य अधिकारियों के लिए एक नीति अपनाई है कि इस पर टिप्पणी नहीं की जाये और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इसे संभालने दिया जाये.
ICC Champions Trophy 2025 Budget: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया ये बयान
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान में 2025 में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी या नहीं, इस पर फैसला भारत सरकार करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे विश्वकप 2023 अंक तालिका की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत के सभी मुकाबले लाहौर में हो सकते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
08:33 PM IST