IND vs NZ 1st T20 Full Report: बेकार गया वॉशिंगटन सुंदर का संघर्ष, न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया
India vs New Zealand 1st T20 Ranchi: रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
IND vs NZ 1st T20 Full Report: बेकार गया वॉशिंगटन सुंदर का संघर्ष, न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया (ICC)
IND vs NZ 1st T20 Full Report: बेकार गया वॉशिंगटन सुंदर का संघर्ष, न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया (ICC)
India vs New Zealand 1st T20 Ranchi: रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी.
बुरी तरह से फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का टॉप आर्डर
न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. 15 रन के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने टॉप 3 बल्लेबाज- ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए. ईशान 4, राहुल 0 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टॉप ऑर्डर ध्वस्त होने के बाद लक्ष्य तक पहुंचने की सारी जिम्मेदारी सूर्य कुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ गई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप की ही थी कि ईश सोढ़ी ने ये जोड़ी भी तोड़ दी.
सूर्य कुमार यादव ने खेली 47 रनों की पारी
अच्छी लय में नजर आ रहे सूर्य कुमार यादव 34 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्य कुमार यादव का विकेट गिरने के बाद अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए. पांड्या ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. सूर्य कुमार और हार्दिक का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर दो नए बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुडा था, जिनके कंधों पर काफी भारी जिम्मेदारी आ चुकी थी.
नहीं चला दीपक हुडा का बल्ला
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
लेकिन मिचेल सैंटनर ने दीपक हुडा को आउट कर टीम इंडिया की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दीपक हुडा 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी में शिवम मावी (2 रन) और कुलदीप यादव (0) के विकेट भी गंवा दिए. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुंदर ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए.
वॉशिंगटन सुंदर ने लगाया करियर का पहला अर्धशतक
बताते चलें कि वॉशिंगटन का ये टी20 करियर का पहला अर्धशतक था. उन्होंने अपनी 28 गेंदों की पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए. अर्शदीप सिंह 6 गेंदों में 0 और उमरान मलिक 1 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट चटकाए. जैकब डफी और ईश सोढ़ी के खाते में 1-1 विकेट आया जबकि ब्लेयर टिकनर आज खाली हाथ रहे.
न्यूजीलैंड ने की थी तेज शुरुआत
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. फिन ऐलेन और डेवॉन कॉनवे ने मैच शुरू होते ही टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, पारी के 5वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने पहले फिन ऐलेन को पवेलियन भेजा और फिर उसी ओवर में उन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए मार्क चैपमैन को भी आउट कर दिया. फिन ऐलेन ने 23 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए तो चैपमैन बिना खाता खोले ही आउट हुए.
डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई 60 रनों की पार्टनरशिप
एक ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन कुलदीप यादव ने फिलिप्स को आउट कर इसी जोड़ी को तोड़ दिया. फिलिप्स ने 22 गेंदों में 17 रन बनाए थे. फिलिप्स के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल को कॉनवे का साथ देने के लिए भेजा गया. इसी बीच कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. फिफ्टी करने के कुछ ही देर के अंदर अर्शदीप सिंह ने कॉनवे को आउट कर दिया, उन्होंने 35 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली.
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में खर्च किए 27 रन
कॉनवे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए माइकल ब्रेसवेल कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर आए और तेजी से रन बनाने के चक्कर में शिवम मावी की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमा बैठे. सैंटनर ने 7 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए अर्शदीप सिंह ने कुल 27 रन खर्च किए. डैरिल मिचेल ने अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर और अपना अर्धशतक पूरा किया.
वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए सबसे ज्यादा 2 विकेट
मिचेल 3 छक्के लगाने के बाद भी शांत नहीं बैठे और उन्होंने अर्शदीप के ओवर में एक चौका भी जड़ दिया. बताते चलें कि ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल दी गई थी, जिसपर अर्शदीप को छक्का खाना पड़ा. डैरिल मिचेल 30 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उनके साथ ईश सोढ़ी बिना कोई गेंद खेले नॉट आउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम मावी के खाते में 1-1 विकेट आया. तो वही दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा और उमरान मलिक खाली हाथ रहे.
10:51 PM IST