IND vs BAN 2nd ODI: मेहदी हसन मिराज के शतक ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य
India vs Bangladesh 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
IND vs BAN 2nd ODI: मेहदी हसन मिराज के शतक ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य (Wisden India)
IND vs BAN 2nd ODI: मेहदी हसन मिराज के शतक ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य (Wisden India)
India vs Bangladesh 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेश के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मेहदी हसन मिराज ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा बल्कि 69 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश के स्कोर को 271 रनों तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. मेहदी हसन के अलावा छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए महमूदुल्लाह ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली. बताते चलें कि मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 7वें विकेट के लिए 165 गेंदों में 148 रनों की पार्टनरशिप हुई.
देखते ही देखते आउट हो गए बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान लिटन दास के साथ ओपनिंग करने के लिए आए अनामुल हक 11 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर LBW आउट हो गए. अनामुल हक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए नजमुल हुसैन ने कप्तान के साथ मिलकर बांग्लादेश के स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश शुरू ही की थी कि मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाकर खेल रहे लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया.
वॉशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में चटकाए 2 विकेट
दोनों ओपनर बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की स्थिति लगातार खराब होती चली गई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए नजमुल हुसैन 21 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके थोड़ी ही देर बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज शाकिब अल हसन सिर्फ 8 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का पहला शिकार बने. इसके बाद पारी का 19वां ओवर कराने के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने ओवर की आखिरी की दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को मुसीबतों में डाल दिया. सुंदर ने पहले 12 रन पर खेल रहे मुशफिकुर रहीम को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अफीफ हुसैन को बोल्ड कर दिया. अफीफ हुसैन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए.
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज के बीच हुई 148 रनों की पार्टनरशिप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बांग्लादेश ने 19 ओवर में 69 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद क्रीज पर आए दो नए बल्लेबाज महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने अपने कंधों पर बांग्लादेश के स्कोर को आगे बढ़ाने की सारी जिम्मेदारी उठा ली. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले तो बांग्लादेश के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और फिर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. देखते ही देखते महमूदुल्लाह और मेहदी हसन के बीच 7वें विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप भी हो गई. हालांकि, उमरान मलिक ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. लेकिन तब तक दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के स्कोर बोर्ड पर 148 रन जोड़ दिए थे.
मेहदी हसन मिराज ने आखिरी गेंद पर जड़ा शतक
महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे. महमूदुल्लाह के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए नसुम अहमद ने भी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. मेहदी हसन ने पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए शार्दुल ठाकुर को 2 छक्के लगाए और फिर आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया. मेहदी हसन 83 गेंदों पर 100 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल थे. नसुम 11 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाए और मेहदी के साथ नाबाद वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को 2-2 विकेट मिला.
04:24 PM IST