IND vs AUS: आईसीसी ने इंदौर की पिच को बताया 'खराब', होलकर स्टेडियम को सजा के तौर पर मिले 3 डिमैरिट पॉइंट्स
India vs Australia: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच तीसरे दिन की खत्म हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. आईसीसी द्वारा दी गई इस खराब रेटिंग से इंदौर के होलकर स्टेडियम को 3 डिमैरिट पॉइंट्स भी मिले और ये अंक अगले पांच साल के लिए एक्टिव रहेंगे.
IND vs AUS: आईसीसी ने इंदौर की पिच को बताया 'खराब', होलकर स्टेडियम को सजा के तौर पर मिले 3 डिमैरिट पॉइंट्स (ICC)
IND vs AUS: आईसीसी ने इंदौर की पिच को बताया 'खराब', होलकर स्टेडियम को सजा के तौर पर मिले 3 डिमैरिट पॉइंट्स (ICC)
IND vs AUS 3rd Test Indore: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) की पिच को ‘खराब’ करार दिया. बताते चलें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच तीसरे दिन की खत्म हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. आईसीसी द्वारा दी गई इस खराब रेटिंग से इंदौर के होलकर स्टेडियम को 3 डिमैरिट पॉइंट्स भी मिले और ये अंक अगले पांच साल के लिए एक्टिव रहेंगे.
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ढेर हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की.
बीसीसीआई के पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय
आईसीसी द्वारा जारी एक रिलीज के अनुसार, ‘‘आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी, जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंताएं व्यक्त कीं. इस आकलन के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम को 3 डिमैरिट पॉइंट्स दिए गए.’’ इस रिपोर्ट को बीसीसीआई को भेज दिया गया है. बीसीसीआई के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है.
टीम इंडिया ने पहले सेशन में ही गंवा दिए थे 7 विकेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा, ‘‘होलकर स्टेडियम की पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया और इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. मैच में इस्तेमाल की गई 5वें गेंद पिच की सतह से टूट गई और इसने कभी कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा, जिस पर जरा भी या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था और पूरे मैच के दौरान अत्यधिक और असमान उछाल रहा.’’ बताते चलें कि टीम इंडिया ने पहले ही सेशन में 7 विकेट गंवा दिए थे क्योंकि गेंद शुरूआती आधे घंटे के दौरान ‘स्क्वायर टर्न’ ले रही थी.
08:55 PM IST