IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, जानिए क्या है वजह
India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पारिवारिक आपात स्थिति के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है. पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में उप-कप्तान स्टीव स्मिथ 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे.
IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, जानिए क्या है वजह
IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, जानिए क्या है वजह
India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पारिवारिक आपात स्थिति के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है. पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में उप-कप्तान स्टीव स्मिथ 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया को पिछले हफ्ते खेले गए दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद ही पैट कमिंस वापस अपने देश लौट गए थे. cricket.com.au के अनुसार, ‘‘पारिवारिक आपात स्थिति के कारण पैट कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और ये तेज गेंदबाज अगले हफ्ते शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी अपने घर पर ही रहेगा.’’
अच्छी नहीं है पैट कमिंस की मां की तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां बीमार हैं और ‘पैलिएटिव केयर’ में हैं.’’ उम्मीद है कि कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले वापस आकर टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन ऐसी भी संभावना हो सकती है कि वे चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध न हों. पैट कमिंस को टिम पेन के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद 2021 में स्मिथ को उप-कप्तान बनाया गया था और तब से वे टेस्ट में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं कैमरन ग्रीन
बताते चलें कि दूसरे टेस्ट के बाद स्टीव स्मिथ अपनी पत्नी के साथ दुबई गए थे और गुरुवार शाम वापस दिल्ली लौटकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े थे. वहीं, ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन तीसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं और उनके होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना है. ग्रीन की उंगली में फ्रेक्चर था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम का संयोजन पहले दो टेस्ट मैचों में बिगड़ गया था. ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरा सीम गेंदबाजी विकल्प मिल जाएगा. कमिंस दिल्ली टेस्ट में एकमात्र तेज गेंदबाज थे.
पैट कमिंस की जगह प्लेइंग 11 में लिए जा सकते हैं मिचेल स्टार्क
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ग्रीन ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब आप ऑल राउंडर के तौर पर टीम में शामिल होंगे तो इससे आप शायद टीम के संतुलन में थोड़ी मदद कर सकते हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में चयनकर्ता कैसा चयन करते हैं.’’ तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भी उपलब्ध होने की उम्मीद है और वे प्लेअंग 11 में कमिंस की जगह ले सकते हैं.
भाषा इनपुट्स के साथ
04:06 PM IST