IND vs AUS 2nd Test Day 2 Report: टीम इंडिया 262 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया ने खेल खत्म होने तक बनाए 61/1
India vs Australia 2nd Test Day 2 Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कंगारुओं ने पकड़ बना ली है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 2nd Test Day 2 Report: टीम इंडिया 262 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया ने खेल खत्म होने तक बनाए 61/1 (ICC)
IND vs AUS 2nd Test Day 2 Report: टीम इंडिया 262 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया ने खेल खत्म होने तक बनाए 61/1 (ICC)
India vs Australia 2nd Test Day 2 Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कंगारुओं ने पकड़ बना ली है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया, जो 6 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने. ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 39 रन और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 263 रन
बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम मैच अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 रन की ही बढ़त मिली है. हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आक्रामक रूप में नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोये 21 रन बनाए थे. हालांकि, मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का टॉप और मिडल ऑर्डर दोनों तहस-नहस हो गया.
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने बचाई टीम इंडिया की लाज
हालांकि, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की लाज बचा ली. अगर बाकी बल्लेबाजों की तरह अक्षर और अश्विन भी जल्दी आउट हो गए होते तो भारत में बड़ी मुसीबत में फंस सकता था. पहली पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली तो रविचंद्रन अश्विन ने भी 37 रनों का अहम योगदान दिया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाए तो कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल सिर्फ 17 रन का ही योगदान दे पाए तो अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
सस्ते में आउट हुए श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 4, रविंद्र जडेजा 26, श्रीकर भरत 6 और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. मैथ्यू कुहनेमन और टॉड मर्फी के खाते में 2-2 विकेट आए. कप्तान पैट कमिंस को सिर्फ 1 विकेट मिला तो ट्रेविस हेड खाली हाथ रहे.
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया
टीम इंडिया को अगर मैच जीतना है तो उन्हें अपने बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी समेटना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर देता है तो टीम इंडिया के लिए मैच जीतना मुश्किल हो सकता है. बताते चलें कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया था. 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
06:57 PM IST