ICC World Cup 2023: किसके सिर सजेगा वर्ल्ड कप का ताज? ये 5 मैच कर सकते हैं फैसला, भूलकर भी न करें मिस
ICC World Cup 2023: इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ ऐसे मैच होंगे, जो फाइनल में हार-जीत भी तय कर सकते हैं. कुछ तारीखें ऐसी हैं, जो ये तय कर सकती हैं कि World Cup का ताज किसके सिर सजेगा. आइए देखते हैं कौन से ऐसे मैच हैं, जो टूर्नामेंट की दशा-दिशा तय कर सकते हैं.
ICC World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है. इसमें 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. देश के 10 शहरों में खेले जाने वाले मैचों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी, खासकर भारत पाकिस्तान के मैच पर. दोनों देश साल 2016 के बाद साथ में मैदान में उतरेंगे, ऐसे में रोमांच लाजमी है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ ऐसे मैच होंगे, जो फाइनल में हार-जीत भी तय कर सकते हैं. कुछ तारीखें ऐसी हैं, जो ये तय कर सकती हैं कि World Cup का ताज किसके सिर सजेगा. आइए देखते हैं कौन से ऐसे मैच हैं, जो टूर्नामेंट की दशा-दिशा तय कर सकते हैं.
1. India vs Pakistan ICC World Cup 2023
भारत-पाकिस्तान के मैच का सबको इंतजार होगा, और चूंकि मैच भी भारत में हो रहे हैं तो जोश कुछ ज्यादा ही हाई होगा. ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच अब तक सात 50 ओवर के वर्ल्ड कप मैच हुए हैं, जिनमें सारे मैचों में भारत विजेता बनकर उभरा है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत को कभी नहीं हरा पाया है. ऐसे में इस बार पाकिस्तान इस कहानी को बदलना चाहेगा. 2011 के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था, जिसका बदला टीम इस बार लेना चाहेगी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम दोनों ही अपनी-अपनी कहानी लिखना चाहेंगे.
2. England v New Zealand
पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ फाइनल अभी तक लोगों को याद होगा. इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने कीवीज़ को हरा दिया था. ऐसे में इस बार दोनों ही टीमें भारी दारोमदार के साथ आमने-सामने उतरेगी, एक को अपना कप बचाकर रखना है, दूसरे को बदला लेना है. इंग्लैंड पिछले कुछ बड़े टूर्नामेंट में आंधी बनकर उतरा है, ऐसे में उन्हें पछाड़ना सबके लिए चुनौती होगी. ये मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
3. India v Australia
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होगा. ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा और ये मजबूती के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में पांच बार का चैंपियन रह चुका है, यहां तक कि उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप टाइटल 1987 में भारत में ही जीता था. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच लंदन के ओवल में ICC World Test Championship Final में हुआ था, जिसमें भारत को हार मिली थी.
4. Australia v South Africa
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 13 अक्टूबर को लखनऊ में मैच होगा. 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को बस तीन मैचों में जीत मिली थी, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जरूर हरा दिया था. अगर वो 7 अक्टूबर को अपना पहला मैच जीत जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच काफी अहम हो जाएगा, वो यहां से नॉकआउट स्टेज पर पहुंचना जाएगा, जहां वो 2015 के बाद कभी नहीं पहुंचे हैं.
5. Bangladesh v Afghanistan
बांग्लादेश और अफगानिस्तान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 अक्टूबर को भिड़ेंगे. बांग्लादेश ने क्वालिफायर मैचों में अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौंकाया है और ICC Cricket World Cup Super League में भी ये तीसरे नंबर पर रहे थे. इस टीम को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का ज्यादा अनुभव भी है तो वो उनके लिए प्लस पॉइंट होगा. हालांकि, स्टार स्पिनर राशिद खान, मुज़ीब-उर-रहमान और फज़लहक़ फारूक़ी से सजी अफगानिस्तान की टीम भी कम नहीं होगी, ऐसे में इन दोनों टीमों का मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST