Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद में इन जगहों पर घूमने का कर सकते हैं प्लान, जानें क्रिकेट मैच से जुड़ी हर अपडेट
ICC Men's cricket world cup 2023 को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. अगर आप भी इस मैच के दौरान अहमदाबाद में हैं तो चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी कुछ जरुरी बातें.
Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद में इन जगहों पर घूमने का कर सकते हैं प्लान, जानें क्रिकेट मैच से जुड़ी हर अपडेट
Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद में इन जगहों पर घूमने का कर सकते हैं प्लान, जानें क्रिकेट मैच से जुड़ी हर अपडेट
ICC Men's cricket world cup 2023 को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. क्रिकेट फैंस भी मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं. अगर आप भी इस मैच के दौरान अहमदाबाद में हैं तो चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी कुछ जरुरी बातें. इसके साथ ही मैच के बाद आप अहमदाबाद की कई शानदार जगहों का दीदार कर सकते हैं, इसके साथ ही वहां के फेमस फूड आइटम्स को ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं एक कंपलीट डीटेल्स.
600 साल पुराना शहर है अहमदाबाद
अहमदाबाद एक 600 साल पुराना शहर है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक चीजें हैं. यह शहर अपने स्मारक, संग्रहालय, कपड़ा, समृद्ध पाक परंपरा, महात्मा गांधी की विद्या और आईआईएम के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. इसलिए अगर आप वर्ल्डकप के दौरान इस शहर में हैं तो आपको बताते हैं कि यहां आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं, इसके साथ ही खरीदारी के लिए बेस्ट जगह कौन सी है.
ICC World Cup 2023: जानें मैच डीटेल्स
• October 5: England vs New Zealand
• October 14: India vs Pakistan
• November 4: England vs Australia
• November 10: South Africa vs Afghanistan
• November 19: World Cup Final
मैच को लेकर जरूरी चीजें
यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस स्टेडियम में 132,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. बात मौसम की करें तो अक्टूबर में आमतौर पर बारिश नहीं होती. अक्टूबर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहता है, वहीं नवंबर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहता है.
स्टेडियम तक कैसे पहुंचे
अहमदाबाद हवाई अड्डे से दूरी 8.3 किलोमीटर है. टैक्सी का किराया लगभग ₹110 से शुरू होता है.अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 11 किलोमीटर है. टैक्सी/ऑटो का किराया एक तरफ से लगभग ₹140 है. निकटतम रेलवे स्टेशन चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन (1.45 किलोमीटर) है. इसके साथ ही अगर बात मेट्रो की करें तो निकटतम मेट्रो एसपी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन (0.4 किलोमीटर) है.
अहमदाबाद में घूमने के लिए बेस्ट जगह
अहमदाबाद में घूमने के लिए साबरमती आश्रम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पतंग संग्रहालय, साबरमती रिवरफ्रंट, कांकरिया झील, अदालत स्टेपवेल, जामा मस्जिद, सीदी सैय्यद मस्जिद, भद्रा किला, केलिको म्यूजियम ऑफ टेक्सटाइल्स, अक्षरधाम मंदिर, हुथीसिंग जैन मंदिर है. आपको बता दें कि यहां कई स्मारकों में जाने के लिए आपको एंट्री फीस और फोटोग्राफी के लिए अलग से पैसे देने होंगे.
इसके अलावा आप ahmedabadtourism.in. पर भी जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं.
अहमदाबाद में खाने की बेस्ट जगह
अहमदाबाद में खाने की कई जगहें फेमस है. जिसमें न्यू ईरानी रेस्तरां में नाश्ता, चंद्रा विला में गुजराती थाली जो 1898 में खुली और अब प्रसिद्ध गुजराती थाली परोसने वाली पहली जगह के नाम से फेमस है, विशाला में पारंपरिक भोजन और शाम को लाइव कार्यक्रम, गोपी डाइनिंग हॉल में दोपहर का भोजन, रात का खाना अगाशिए में, एमजी हाउस में छत पर रेस्तरां काफी फेमस है. इसके अलावा आप मानेक चौक, भटियार गली, फूड ट्रक पार्क में स्ट्रीट फूड आज़माएं, यहां कीरायपुर गेट बाजार में खांडवी, खाकरा, खमन और कचौरी जरुर ट्राई करें.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास होटल
फॉर्च्यून लैंडमार्क (5.66 किमी)
विवांता अहमदाबाद (7 किमी)
लेमन ट्री (3.56 किमी)
होटल एलिसियन रेजीडेंसी (5.39 किमी)
होटल मोटर इन (1.68 किमी)
फॉर्च्यून पार्क (8.2 किमी) किलोमीटर)
अहमदाबाद में कहां/क्या खरीदें
लाल दरवाजा में चनिया चोली, तीन दरवाजा बाजार में पतंगें; घंटाकर्ण मोहायर मार्केट में कपड़ा; फर्नांडो ब्रिज बुक मार्केट में किताबें खरीदें और कापसी से कलाकृतियां खरीदें.
गुजरात मेट्रो रेल के मेट्रो में क्या करें और क्या न करें:
• ट्रेन के फर्श पर न बैठें.
• अपना सामान 25 किलोग्राम तक सीमित रखें.
• ट्रेन में अखबार पढ़ने या पैर क्रॉस करने से बचें.
• ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर न खाएं और न पियें.
• पालतू जानवरों को मेट्रो स्टेशनों के अंदर न लाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
गुजरात एक ड्राई स्टेट है. यहां शराब दुकानों में नहीं बेची जाती या रेस्तरां में नहीं परोसी जाती. यहां बाहर से भी शराब लेकर जाना मना है.
नवरात्रि के दौरान गरबा में हो सकते हैं शामिल
जैसा कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा. आधी रात तक नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है. यदि आप गरबा नृत्य सभा में भाग लेना चाहते हैं तो अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र साथ रखें.नवरात्रि के दौरान, कई होटल, रेस्तरां में सिर्फ आपको 100% शाकाहारी भोजन मिलेंगे.
11:18 AM IST