India vs Bangladesh: कब, कहां और कैसे देखें भारत-बांग्लादेश का LIVE मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: टीम इंडिया और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अपने 2-2 मैच जीते हैं और 1-1 मैच गंवाया है. दोनों ही टीमें दक्षिण अफ्रीका से अपने-अपने मैच हारी है. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट की वजह से पॉइन्ट्स टेबल (Points Table T20 World Cup) में टीम इंडिया, बांग्लादेश से ऊपर है.
India vs South Africa: कब, कहां और कैसे देखें भारत-बांग्लादेश का LIVE मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल्स (BCCI)
India vs South Africa: कब, कहां और कैसे देखें भारत-बांग्लादेश का LIVE मैच, यहां जानिए पूरी डिटेल्स (BCCI)
ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों ही टीमों के लिए आज एडिलेड में खेले जाने वाला ये मैच बहुत अहम है क्योंकि यहां मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति को भी ज्यादा मजबूत कर लेगी. बता दें कि विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के पास 3 मैचों में 4-4 अंक हैं. टीम इंडिया और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अपने 2-2 मैच जीते हैं और 1-1 मैच गंवाया है. दोनों ही टीमें दक्षिण अफ्रीका से अपने-अपने मैच हारी है. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट की वजह से पॉइन्ट्स टेबल (Points Table T20 World Cup) में टीम इंडिया, बांग्लादेश से ऊपर है. पॉइन्ट्स टेबल में भारत दूसरे स्थान पर है तो बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है.
कब शुरू होगा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड के मैदान पर खेले जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस दोपहर 1.00 बजे होगा
टीवी पर किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है.
मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकते हैं मैच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Disney+ Hotstar पर भारत-बांग्लादेश का मैच लाइव देखा जा सकता है.
बताते चलें कि एडिलेड में अभी 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. weather.com के मुताबिक मैच के समय एडिलेड में बारिश की संभावना 16 प्रतिशत है. अगर भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश से प्रभावित होता है तो इससे दोनों टीमों को नुकसान होगा. हालांकि, बारिश की वजह से ज्यादा नुकसान हमेशा मजबूत टीम को होता है. ऐसे में टीम इंडिया को मैदान पर उतरते समय बारिश को भी ध्यान में रखना होगा.
11:12 AM IST