T20 World Cup India Next Match: सेमीफाइनल की जंग- रोहित शर्मा चोटिल, कैसा है मौसम और कैसे खेलेगी पिच? प्लेइंग 11 में कौन?
India Next Match Date Semi Final ICC T20 World Cup 2022: भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया और ग्रुप-बी में टॉप पर रही. अब उसक मुकाबला ग्रुप-ए की रनरअप इंग्लैंड से होगा. ये मैच 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन, इससे ठीक पहले भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सेमीफाइनल की जंग एडिलेड ओवल में खेली जाएगी. (फाइल)
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सेमीफाइनल की जंग एडिलेड ओवल में खेली जाएगी. (फाइल)
India Next Match Date Semi Final ICC T20 World Cup 2022: टीम इंडिया 10 नवंबर को T20 World Cup 2022 का सेमीफाइनल खेलेगी. भारत ने अपना पिछला मैच जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से है. लेकिन, मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. हालांकि, थोड़ी देर बाहर बैठने के बाद वह फिर से मैदान पर लौटे. लेकिन, अभी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है. टीम का मेडिकल स्टाफ रोहित की चोट पर नजर बनाए हुए है. रोहित शर्मा मंगलवार सुबह नेट पर एक थ्रो पकड़ते हुए अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन, उन्हें उस वक्त नेट्स को तुरंत छोड़ना पड़ा था.
भारत का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा (India Next Match T20 World Cup Semi Final Date)
T20 विश्व कप में भारत अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. सेमीफाइनल का ये मैच गुरुवार 10 नवंबर को खेला जाएगा. ग्रुप 2 में शीर्ष पर रही टीम इंडिया को ग्रुप 1 की उपविजेता इंग्लैंड से भिड़ना होगा.
कहां होगा मैच? (India vs England T20 World Cup Semi Final Venue)
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सेमीफाइनल की जंग एडिलेड ओवल में खेली जाएगी. साउथ ऑस्ट्रेलिया का ये स्पोर्ट्स ग्राउंड काफी बढ़िया प्ले करता है. स्टेडियम में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एडिलेड में मैच खेला था.
कितने बजे होगा टॉस? (India Vs England Semi Final Match Toss Timing)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर दोनों अंपायर की मौजूदगी में गुरुवार को दोपहर 1 बजे सिक्का उछालेंगे. आमतौर पर मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले टॉस किया जाता है. विशेष परिस्थितियों में मैच से 15 मिनट पहले तक टॉस हो सकता है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला 1.30 बजे शुरू हो जाएगा.
कैसा है एडिलेड में मौसम का हाल? (Adelaide Weather 10 November, Thursday)
Weather.com के मुताबिक, 10 नवंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 24 फीसदी बारिश की संभावना है. 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ 73 फीसदी आर्द्रता (Humidity) रहेगी. एडिलेड में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
कैसे खेलेगी पिच? (India vs England Semi Final Pitch Report)
एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों और बॉलर्स दोनों के ही पक्ष में रहती है. हालांकि, एडिलेड को बल्लेबाजों का ग्राउंड माना जाता है. बॉलर्स के लिए ये मैदान इसलिए महत्वपूर्ण और अच्छा रहता है क्योंकि, यहां बाउंड्रीज काफी बड़ी हैं और छक्के मारना आसान नहीं है.
कहां देखें मुकाबला? (India Vs England T20 World Cup Semi Final Where To Watch LIVE)
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का सीधा प्रसारण स्टार्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। कोई भी मैच को Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकता है.
क्या हो सकती है प्लेइंग11? (India Vs England T20 World Cup Semi Final Squads or Playing XI)
भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (C&W), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मालन (Dawid Malan), आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
01:43 PM IST