World Cup 2023 Semi final: विश्वकप 2023 सेमीफाइनल का काउंटडाउन शुरू, जानिए टीमें, तारीख और वेन्यू से जुड़ी हर बात
World Cup 2023 Semi final, dates, time, venue, qualified teams: विश्वकप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले अंतिम चरण में है. वहीं, सेमीफाइनल के लिए चार टीमें लगभग तय हो गई है. जानिए विश्वकप 2023 सेमीफाइनल की टीमें, टाइम, तारीख और वेन्यू.
World Cup 2023 Semi final, dates, time, venue, qualify teams: विश्वकप 2023 का ग्रुप स्टेज अंतिम पड़ाव में है. वहीं, सेमीफाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी रेस में लेकिन, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट दोनों से काफी ज्यादा है. ऐसे में पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड और दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
World Cup 2023 Semi final, dates, time, venue, qualify teams: विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल की तारीख और टाइमिंग्स
विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. हालांकि, यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो मैच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. यदि भारत बनाम पाक सेमीफाइनल मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाता है तो दूसरा सेमीफाइनल वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. सभी मैच दोपहर दो बजे शुरू होंगे. दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा.
World Cup 2023 Semi final, dates, time, venue, qualify teams: किस टीम के कितने प्वाइंट्स
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत के आठ मैच में आठ जीत के साथ 16 अंक है. भारत का नेट रन रेट +2.456 है. साउथ अफ्रीका के आठ मुकाबले में छह जीत और दो हार के साथ कुल 12 अंक है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +1.376 है. ऑस्ट्रेलिया के आठ मैच में छह जीत और दो हार के साथ कुल 12 अंक है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.861 है. न्यूजीलैंड के नौ मुकाबले में पांच जीत और चार के साथ कुल 10 अंक हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है. पांचवें नंबर पर पाक और छठे नंबर पर अफगानिस्तान के आठ-आठ अंक है.
World Cup 2023 Semi final, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
World Cup 2023 Semi final, Australia Squad: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
World Cup 2023 Semi final, New Zealand Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.
World Cup 2023 Semi final, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स.
02:40 PM IST