ICC Men's T20 World Cup Points Table: ग्रुप 2 में अब कांटे की टक्कर, टॉप पर इंडिया, फिर भी फंसा पेंच- प्वाइंट टेबल
ICC Men's T20 World Cup Points Table update: भारत की बांग्लादेश के खिलाफ जीत से सेमीफाइल और प्वाइंट्स टेबल की स्थिति बदल गई है. प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है. वहीं, तीसरे पर बांग्लादेश. पाकिस्तान भी इस ग्रुप में अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए कोशिश कर रहा है.
ICC Men's T20 World Cup Points Table update: भारत ने बांग्लादेश पर 5 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गया है. लेकिन, भारत की इस जीत से सेमीफाइल और प्वाइंट्स टेबल की स्थिति बदल गई है. प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है. वहीं, तीसरे पर बांग्लादेश. पाकिस्तान भी इस ग्रुप में अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए कोशिश कर रहा है. वहीं, ग्रुप-1 का भी हाल कुछ ऐसा ही है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के 5 अंक हैं. वहीं, श्रीलंका भी कोशिश करेगा कि वो रन रेट के हिसाब से पोजिशन बना पाए. लेकिन, अभी स्थितियां दोनों ही ग्रुप में टाइट हैं.
कैसे बदल गई प्वाइंट्स टेबल की सिचुएशन
विश्व कप के ग्रुप-2 में शामिल टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश में मैच से सिचुएशन बदल गई है. अब दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है, जो दोनों टीमों के लिए अहम है. दोनों टीमें टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के पास दो मुकाबले हैं. अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा देता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन, अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाती है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और दक्षिण अफ्रीका क्वालिफाई कर जाएगी. क्योंकि, उसके पास 3 मैचों में 5 प्वाइंट हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास 3 मैच में सिर्फ 2 प्वाइंट हैं. दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर जीत से टीम इंडिया की स्थिति भी पक्की हो जाएगी. हालांकि, भारत को अपना अगला मैच भी जीतना होगा. क्योंकि, अगर बांग्लादेश पाकिस्तान से जीत जाता है तो उसके भी 6 प्वाइंट हो जाएंगे, जो फिलहाल इंडिया के हैं. ऐसे में टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले जिम्बाबवे से जीतना होगा. लेकिन, जिम्बाबवे पाकिस्तान को हराकर ग्रुप में उलटफेर कर चुका है. इसलिए टीम इंडिया के लिए भी मैच आसान नहीं होगा.
पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से बेहतर
ग्रुप-2 में टीम इंडिया बेशक पहले स्थान पर है लेकिन उनका नेट रन रेट पाकिस्तान से भी कम है. अगर पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले जीत जाए और भारत आखिरी मुकाबला हार जाए तो स्थिति बदल सकती है. क्योंकि, दोनों टीमों के पास 6-6 अंक होंगे और नेट रन रेट में पाकिस्तान बेहतर होगा. अभी दक्षिण अफ्रीका के दो मुकाबले हैं. अगर वो पाकिस्तान से हार जाए और नीदरलैंड्स से जीत जाए तो 7 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगा. इस स्थिति में इंडिया बाहर हो जाएगा.
किस ग्रुप में क्या है स्थिति- देखें प्वाइंट्स टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:05 PM IST