ICC Men's T20 World Cup: सेमीफाइनल की जिद्द- दक्षिण अफ्रीका या पाकिस्तान? किसकी जीत के लिए दुआ करें भारतीय फैंस
ICC T20 Men's World Cup 2022 Pakistan vs South Africa: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 36वां मैच आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में खेला जा रहा है. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में ये मैच सिर्फ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि भारत (India) के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.
ICC Men's T20 World Cup: सेमीफाइनल की जिद्द- दक्षिण अफ्रीका या पाकिस्तान? किसकी जीत के लिए दुआ करें भारतीय फैंस (ICC)
ICC Men's T20 World Cup: सेमीफाइनल की जिद्द- दक्षिण अफ्रीका या पाकिस्तान? किसकी जीत के लिए दुआ करें भारतीय फैंस (ICC)
ICC T20 Men's World Cup 2022 Pakistan vs South Africa: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 36वां मैच आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में खेला जा रहा है. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में ये मैच सिर्फ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि भारत (India) के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा ये मैच भारत के लिए क्यों जरूरी है, इसका जवाब देने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल (Points Table T20 World Cup 2022) में कौन-सी टीम कहां है?
पॉइन्ट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है भारत
विश्व कप 2022 में ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल में अभी भारत 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, बांग्लादेश 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिम्बाब्वे 3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और पाकिस्तान 2 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली टीमों में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स हैं.
रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 का आखिरी मैच खेलेगी टीम इंडिया
ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार टीमों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अभी सिडनी में खेला जा रहा मैच दोनों टीमों का चौथा मैच है. इसके बाद पाकिस्तान का एक मैच बांग्लादेश से होना है और दक्षिण अफ्रीका का एक मैच नीदरलैंड्स से होना है. इसके अलावा भारत का 5वां और आखिरी मैच जिम्बाब्वे से होना है.
किन परिस्थितियों में भारत के लिए खड़ी हो सकती हैं मुसीबतें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर भारत रविवार को जिम्बाब्वे के हाथों हार जाता है और पाकिस्तान आज दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अपने अगले मैच में बांग्लादेश को भी हरा देता है तो भारत के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से बेहतर है. और अगर आज पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार जाता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.
जिम्बाब्वे को हराते ही सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत
इसके अलावा अगर बांग्लादेश अपने अगले मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे और टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के हाथों हार जाए तब भी भारत के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. बांग्लादेश का मौजूदा नेट रन रेट भारत से कम है. इसलिए भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचे तो उन्हें आज पाकिस्तान की हार और फिर बाद में बांग्लादेश की हार के लिए दुआएं करनी होंगी. बताते चलें कि अगर भारत रविवार को जिम्बाब्वे को हरा देता है तो वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे.
03:42 PM IST