ICC T20 World Cup: सेमीफाइनल से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका! कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, खेलेंगे या नहीं?
Rohit Sharma Injury ICC Men's T20 World Cup: भारत को 10 नवंबर के दिन एडिलेड में इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना है लेकिन उससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई.
मंगलवार सुबह रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी.
मंगलवार सुबह रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी.
Rohit Sharma Injury ICC Men's T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया के कैंप से बुरी खबर मिली है. मंगलवार सुबह रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी, जिसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए.
क्या खेल पाएंगे रोहित शर्मा? (Rohit Sharma Injury update)
बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित को चोट लगना ठीक संकेत तो नहीं रहे. लेकिन गनीमत ये रही चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. टीम के मेडिकल स्टाफ ने रोहित शर्मा की चोट का संज्ञान लिया और वो फिर से बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए.
Indian captain Rohit Sharma hit on his right hand during a practice session in Adelaide ahead of the semi-final match against England. pic.twitter.com/HA4xGJDC51
— ANI (@ANI) November 8, 2022
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, जब उन्हें चोट लगी.उम्मीद है कि रोहित को लगी चोट ज्यादा गंभीर न हो, ताकि सेमीफाइनल में टीम इंडिया को किसी भी समस्या का शिकार न होना पड़े.
दाएं हाथ में लगी चोट (What happend to Rohit Sharma)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सभी के मन में सवाल होगा कि रोहित शर्मा को कैसे चोट लगी? उन्हें चोट कहां लगी? बता दें कि भारतीय कप्तान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लग गई. इस चोट के बाद उन्हें काफी देर तक पेन होता रहा. तुरंत ही मामले को गंभीरता से समझते हुए टीम के मेंबर दौड़ते-दौड़ते नेट्स पर पहुंचे, और रोहित शर्मा की चोट का हाल जाना.
रोहित शर्मा की कप्तानी टीम की जान (Who will be Captain against England in Semifinal)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बीते 5 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने 4,53,15,2,15 रन की पारी खेली है. बल्लेबाजी के मोर्चे पर रोहित शर्मा ज्यादा सफल नजर नहीं हो पाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी अब तक काफी अच्छी रही है और टीम के अन्य खिलाड़ियों का उन्हें अच्छा साथ मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:48 AM IST