T20 World Cup 2024: नए फॉर्मेट में क्या-क्या होगा? कितनी टीम खेलेंगी, किसने किया क्वॉलिफाई, कितने ग्रुप होंगे?
T20 World Cup 2024 New Format: क्रिकेट का रोमांच अब बढ़ जाएगा. साल 2024 से टी-20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट बदल रहा है. अगले क्रिकेट टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अभी तक 16 टीमों के बीच ये मुकाबला होता था. आइये जानते हैं क्या-क्या बदल रहा है...
वेस्टइंडीज और अमेरिका बतौर मेजबान डायरेक्ट एंट्री ले रही हैं. इसके अलावा दो टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर शामिल किया गया. (फोटो: Zeebiz)
वेस्टइंडीज और अमेरिका बतौर मेजबान डायरेक्ट एंट्री ले रही हैं. इसके अलावा दो टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर शामिल किया गया. (फोटो: Zeebiz)
T20 World Cup 2024 New Format: पुरुषों का टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अब बदला-बदला नजर आएगा. साल 2024 में होने वाला ये टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में खेला जाएगा. ICC ने अगले टी-20 विश्व कप के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये होगी कि अब से इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले राउंड में 4 ग्रुप होंगे. सुपर 8 के लिए दो ग्रुप बनेंगे. अगला टी-20 क्रिकेट विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. ज्यादातर मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे. ये बिल्कुल वैसा नजर आएगा जैसा फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का स्वरूप होता है.
मौजूदा टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फॉर्मेट क्या है?
हाल ही में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था. इसे ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया. इसका फॉर्मेट लीग मैच के बाद नॉकआउट रहा था. पहले क्वालिफाइंग राउंड खेले गए और सुपर 12 के दो ग्रुप में बाकी लीग मैच हुए. दोनों ग्रुप से टॉप प्वाइंट्स के साथ दो-दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. यहां से दो टीमें जीतकर फाइनल में पहुंची.
नए फॉर्मेट में क्या बदलाव आएगा?
सबसे पहला और बड़ा बदलाव ये है कि अगले क्रिकेट टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अभी तक 16 टीमों के बीच ये मुकाबला होता था. इसमें 8 टीमें सीधे लीग राउंड में पहुंचती हैं और बाकी चार टीमों के बीच क्वॉलिफाइंड मुकाबले खेले जाते हैं. अब 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड में पहुंचेंगी. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी. हर टीम अपने ग्रुप में 3 मुकाबले खेलेगी. ग्रुप की चार में से दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में खेलेगी.
12 टीमें अभी से हो चुकी हैं क्वॉलिफाई
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नए फॉर्मेट को आने में वक्त है. साल 2024 में विश्व कप खेला जाना है. मेजबान वेस्टइंडीज होगी. लेकिन, तैयारी शुरू हो चुकी हैं. 20 में से 12 टीमों ने क्वॉलिफाई कर लिया है. हाल ही खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों ने साल 2024 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका बतौर मेजबान डायरेक्ट एंट्री ले रही हैं. इसके अलावा दो टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. अब बची 8 टीमें को टूर्नामेंट में एंट्री के लिए क्वॉलिफायर खेलना होगा.
कौन सी टीम किस आधार पर कर चुकी है क्वालिफाई?
पिछले वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका है. इसके अलावा अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान होने की वजह से क्वालिफाई करने का मौका मिला है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रैंकिंग के आधार पर विश्व कप की 12 टीमों में जगह मिल चुकी हैं.
बाकी 8 टीमों का सेलेक्शन कैसे होगा?
20 में से 12 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. लेकिन, अब बची हुई 8 टीमों के लिए क्वॉलिफिकेशन होना है. क्वॉलिफिकेशन रीजनल प्ले से होगा. ICC के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका ने टॉप 8 में रहने से साल 2024 के विश्व कप के लिए क्वॉलिफिकेशन हासिल कर लिया है. जिम्बाब्वे की टीम मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और सुपर 12 ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही. इसलिए उसे अभी रीजनल क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा. अफ्रीका, एशिया और यूरोप के 2-2 क्वॉलिफिकेशन होंगे. वहीं, अमेरिका और पूर्व एशिया प्रशांत क्षेत्र दोनों से 1-1 स्थान होंगे.
11:35 PM IST