India vs England T20 World Cup Semi Final: हार्दिक पांड्या ने एडिलेड में दिखाई आतिशबाजी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final India vs England: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड को अब मैच जीतने के लिए सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ने के लिए 169 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए
India vs England T20 World Cup Semi Final: हार्दिक पांड्या ने एडिलेड में दिखाई आतिशबाजी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य (BCCI)
India vs England T20 World Cup Semi Final: हार्दिक पांड्या ने एडिलेड में दिखाई आतिशबाजी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य (BCCI)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final India vs England: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड को अब मैच जीतने के लिए सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ने के लिए 169 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए तो इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
पारी के दूसरे ही ओवर में आउट हुए केएल राहुल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत हमेशा की तरह आज भी खराब रही और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए आए केएल राहुल पारी के दूसरे ही ओवर में 5 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए. राहुल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 43 गेंदों पर 47 रनों की ही पार्टनरशिप हुई थी कि अपना पहला ओवर कराने के लिए आए क्रिस जॉर्डन ने रोहित शर्मा को चलता कर दिया. रोहित ने 28 गेंदों में 27 रनों की बहुत ही साधारण पारी खेली.
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला सूर्य कुमार यादव का बल्ला
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए सूर्य कुमार यादव क्रीज पर आए. लेकिन सूर्य कुमार यादव आज कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. SKY के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए हार्दिक पांड्या को भेजा गया.
अर्धशतक लगाते ही आउट हुए विराट कोहली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. पांड्या ने अंग्रेज गेंदबाजों की गेंदों पर तूफानी छक्के जड़े जिसकी बदौलत चौथे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच 40 गेंदों में 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये पार्टनरशिप और आगे नहीं बढ़ सकी और विराट कोहली अपना अर्धशतक लगाते ही क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हो गए. विराट ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे. विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और भी ज्यादा आक्रामक हो गए और एक के बाद एक कई बड़े शॉट्स खेले.
हार्दिक पांड्या ने अंग्रेजों के खिलाफ खेली तूफानी पारी
छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए ऋषभ पंत आज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंदों में 6 रन बनाकर जॉर्डन के हाथों रन आउट हो गए. पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या एक छक्का और एक चौका जड़कर आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पांड्या ने अपनी 63 रनों की तूफानी पारी के लिए सिर्फ 33 गेंदें खेलीं. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जड़े. रविचंद्रन अश्विन बिना गेंद खेले 0 पर नॉटआउट वापस लौटे. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला.
03:56 PM IST