New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद टूटकर बिखर गए केन विलियमसन, बोले- इसे पचाना बहुत मुश्किल
ICC Men's T20 World Cup 2022 New Zealand vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान के हाथों इस शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली इस हार को पचाना आसान नहीं है.
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार को जल्दी नहीं पचा पाएगा न्यूजीलैंड, जानिए क्या बोले केन विलियमसन (ICC)
New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार को जल्दी नहीं पचा पाएगा न्यूजीलैंड, जानिए क्या बोले केन विलियमसन (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 New Zealand vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान के हाथों इस शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली इस हार को पचाना आसान नहीं है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार को सिडनी में खेले गए इस मैच में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान को चुनौती देने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं थी. बताते चलें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थीं, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
केन विलियमसन ने पाकिस्तान से मिली हार को बताया निराशाजनक
पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केन विलियमसन ने कहा, ‘‘हमारे लिए ये बहुत निराशाजनक है कि हम पाकिस्तान को चुनौती नहीं दे पाए. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हमें पछाड़ दिया. हमारे लिए इस हार को पचाना मुश्किल है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने हमें दबाव में डाल दिया.’’
पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के धीमे विकेट पर न्यूजीलैंड को 4 विकेट पर 152 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत 13 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है.
न्यूजीलैंड पर जल्दी हावी हो गया था पाकिस्तान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
केन विलियमसन ने कहा, ‘‘उन्होंने हम पर जल्दी दबाव बना दिया. पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हम डैरिल मिशेल की पारी के साथ लय में आने में कुछ हद तक कामयाब रहे. हम महसूस कर रहे थे कि ये एक ठीकठाक स्कोर है, जिससे हम पाकिस्तान को चुनौती दे सकते हैं. इस विकेट पर खेलना थोड़ा कठिन था. अगर हम ईमानदार हैं तो हम और अनुशासित होना चाहते थे. पाकिस्तान निश्चित रूप से विनर बनने का हकदार था.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
08:41 PM IST