World Cup 2023 के मैचों में होंगे ये खास वीडियो फीचर,मोबाइल स्क्रीन पर दिखेंगे बॉल ट्रैकिंग समेत ये अपडेट्स
ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुं विश्व कप 2023 के आगाज से पहले आईसीसी ने नए वीडियो फीचर की घोषणा की है. जानिए क्या है नया वीडियो फीचर और कैसे करेगा ये काम.
ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहला मैच पांच अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आईसीसी ने खास वीडियो फीचर की घोषणा की है. विश्व कप के मुकाबलों को मोबाइल में देखने के लिए आईसीसी ने वीडियो वर्टिकल फीचर की घोषणा की है. इस फीचर के जरिए क्रिकेट फैंस मोबाइल में वर्ल्ड कप के मुकाबलों को बेहतर एक्सपीरियंस के साथ देख सकेंगे.
ICC Cricket World Cup 2023: 48 मुकाबलों में वर्टिकल फीड कवरेज
आईसीसी के मुताबिक 48 वर्ल्ड कप मैचों में वर्टिकल फीड पहली तरह का कवरेज होगा. मैच के दौरान स्टेडियम सहित स्टैंड्स पर होने वाली गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा दिखाने के लिए वर्टिकल फीड में एक खास स्प्लिट-स्क्रीन भी होगी. वहीं, मोबाइल में मैच देखते हुए असहज महसूस न हो इसके लिए हाथ की पोजिशन के हिसाब से वीडियो में बदलाव होगा. आईसीसी के मुताबिक वर्टिकल फीड में बॉल ट्रैकिंग, फील्ड प्लेसमेंट और प्लेयर ट्रैकिंग फिट जैसे ऑप्शन होंगे, जो व्यूअर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे.
ICC Cricket World Cup 2023: साबित हो सकता है गेम चेंजर
आईसीसी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अनुराग दाहिया ने कहा, 'क्रिकेट फैंस आईसीसी इवेंट्स की हाई क्वालिटी कवरेज चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम पहले वर्टिकल वीडियो प्रोडक्शन को विश्वकप 2023 में लॉन्च करने जा रहे हैं. ये लोगों के मैच देखने के एक्सपीरियंस के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इस कदम को हमने फैंस को ध्यान में रखकर उठाया है. दर्शक को सबसे बड़े विश्वकप का विश्व स्तरीय प्रोडक्शन मिलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिज्नी स्टार के हेड स्पोर्ट्स संजोग गुप्ता ने कहा, 'यूजर्स की पसंद और आदतें काफी बदल गई है. हमें आईसीसी के साथ मिलकर स्पोर्ट्स फैन के लिए पहली बार वर्टिकल फीड लेकर आए हैं. विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू होगा. इस बार 46 दिन तक 10 वेन्यू में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.'
01:16 PM IST