WC 2023 खेलने पाक टीम भारत आएगी या नहीं, बिलावल भुट्टो करेंगे फैसला, पाकिस्तान पीएम ने उठाया कदम
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pakistan: क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. अब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pakistan: क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का बिगुल बज चुका है. पूरा टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 15 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के वर्ल्डकप खेलने पर अभी भी संदेह के बादल हैं. अब पाकिस्तान सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई है, जो ये तय करेगी कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आएगी या नहीं.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pakistan: बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे अध्यक्षता
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ये कमेटी बनाई है. इस कमेटी की अध्यक्षता पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे. बिलावल के अलावा कमेटी में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह, कानून मंत्री नजीर तरार, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री एहसान-उर-रहमान मजारी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संस्थानों के प्रमुख और विदेश सचिव भी शामिल होंगे.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pakistan: पीसीबी ने लिखी थी चिट्ठी
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के आंतरिक मंत्री और विदेश मंत्रालय को क्रिकेट विश्वकप खेलेने के लिए टीम को क्लीयरेंस देने के लिए चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में पीसीबी ने ये भी पूछा है कि, जिन मैदानों पर पाकिस्तान के मुकाबलों होने वाले हैं उन पर कोई आपत्ति तो नहीं है. इसके अलावा पीसीबी ने सरकार से ये भी पूछा है कि क्या पाक सरकार क्लीयरेंस देने से पहले अपना डेलिगेशन भेजकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर तसल्ली करना चाहती है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ICC Cricket World Cup 2023, Pakistan Schedule: विश्वकप 2023 में पाकिस्तान के मुकाबले
पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का आगाज छह अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद से करेगी. 12 अक्टूबर को हैदराबाद में दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. 15 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला अमहदाबाद में होगा. 20 अक्टूबर 2023 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में खेला जाएगा. चेन्नई में पाक टीम 23 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान और 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ चार नवंबर को बेंगलुरु में और 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच होगा.
05:18 PM IST