World Cup 2023: टीम इंडिया के पास हर साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका, जानिए अगले आठ साल का कैलेंडर
World Cup 2023, ICC upcoming events calendar: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का समापन हो गया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से निराश क्रिकेट फैंस को अगले आईसीसी टूर्नामेंट का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. साल 2031 तक हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट होगा. चेक करें कैलेंडर.
World Cup 2023, ICC upcoming events calendar: विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से भारतीय क्रिकेट फैंस निराश हैं. साल 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. हालांकि, टीम इंडिया के पास अगले आठ साल में कई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका है. अगले आठ साल में दो विश्वकप के अलावा, वर्ल्ड टी 20, चैंपियन्स ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आईसीसी इवेंट होंगे. भारत 2026 टी 20 विश्वकप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 विश्वकप की मेजबानी करेगा.
World Cup 2023, ICC upcoming events calendar: 2024 में टी20 वर्ल्ड कप, 2025 में चैंपियन्स ट्रॉफी
साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद अगला आईसीसी इवेंट मेन्स टी20 विश्वकप 2024 है. टी20 विश्वकप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मैच होंगे. 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होगी. ये टूर्नामेंट फरवरी में होगा और वर्ल्ड कप 2023 की आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसके अलावा 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स लंदन के मैदान में खेला जाएगा. फरवरी 2026 में टी20 विश्वकप भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से होस्ट करेंगे.
World Cup 2023, ICC upcoming events calendar: भारत में 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी, 2031 50 ओवर विश्वकप
साल 2027 में 50 ओवर क्रिकेट विश्वकप अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा. साल 2028 टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा. आईसीसी मेन्स चैंपियन्स ट्रॉफी 2029 अक्टूबर में भारत में आयोजित की जाएगी. इसके बाद साल 2030 टी20 विश्वकप जून में इंग्लैंड, वेल्स, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में आयोजित होगी. वहीं, आठ साल बाद विश्वकप में भारत की वापसी होगी. साल 2031 50 ओवर क्रिकेट विश्वकप भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से होस्ट करेंगे.
आपको बता दें कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. ओलंपिक्स में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा. इसके अलावा 2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2029 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है.
02:59 PM IST