ICC World Cup 2023 खेलने भारत आएगी पाक टीम, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी परमिशन
ICC Cricket World Cup 2023, Pak Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है. पाक विदेश मंत्रालय ने पाक टीम को विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने की परमिशन दे दी है.
ICC Cricket World Cup 2023, Pak Team: तमाम विवादों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने को लेकर सभी संशय खत्म हो गए हैं. पाक टीम भारत आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 खेलने के लिए आएगी. पाक विदेश मंत्रालय ने टीम को विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने की परमिशन दे दी है. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 या 15 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा सकता है.
ICC Cricket World Cup 2023, Pak Team: पाक विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, 'पाकिस्तान का हमेशा से ही मानना है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं मिलाना चाहिए. इस कारण पाक अपनी क्रिकेट टीम को भारत आईसीसी विश्वकप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भेज रहा है. पाकिस्तान का मानना है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों का असर अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधी दायित्वों पर नहीं पड़ना चाहिए. पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हमने भारतीय अधिकारियों और आईसीसी को इस बारे में जानकारी दे दी है.'
Pakistan has decided to send its Cricket Team to India to participate in the upcoming ICC Cricket World Cup 2023: Foreign Ministry of Pakistan pic.twitter.com/Rzg55Lv0ib
— ANI (@ANI) August 6, 2023
ICC Cricket World Cup 2023, Pak Team: पाक सरकार ने बनाई थी कमेटी
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पाक टीम के विश्वकप में हिस्सा लेने पर एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अध्यक्षता पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने की थी. बिलावल भुट्टो के अलावा कमेटी में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह, कानून मंत्री नजीर तरार, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री एहसान-उर-रहमान मजारी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संस्थानों के प्रमुख और विदेश सचिव भी शामिल थे.
ICC Cricket World Cup 2023, Pak Team: आईसीसी विश्वकप 2023 में पाक टीम के मैच
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पाकिस्तानी टीम विश्वकप 2023 का आगाज छह अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद से करेगी. 12 अक्टूबर को हैदराबाद में दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा. 15 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला अमहदाबाद में होगा. 20 अक्टूबर 2023 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चेन्नई में पाक टीम 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान और 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ चार नवंबर को बेंगलुरु में और 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच होगा.
08:34 PM IST