World Cup Semifinal: इन तीन हालात में India Vs Pakistan सेमीफाइनल पक्का, अगले दो दिन में तय हो जाएगी चौथी टीम
World Cup 2023, India Vs Pak Semifinal Scenario: आईसीसी विश्वकप में तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, अगले दो दिन में सेमीफाइनल की चौथी टीम का फैसला हो जाएगा. जानिए सेमीफाइनल का पूरा समीकरण.
World Cup 2023, India Vs Pak Semifinal Scenario: विश्वकप 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले अंतिम पड़ाव में पहुंच गए हैं. अभी तक भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अंक तालिका की दूसरी टीम साउथ अफ्रीका बनाम तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच तय है. वहीं, भारत का पहले सेमीफाइनल में चौथी टीम के बीच मुकाबला होगा. चौथे पोजिशन के लिए न्यूजीलैंड,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ अंक हैं. वहीं, तीनों ही टीम के एक-एक मैच बचे हैं.
World Cup 2023, India Vs Pak Semifinal Scenario: न्यूजीलैंड को हर हाल में जीतना होगा आज का मैच
गुरुवार को बेंगलुरु में न्यीजलैंड बनाम श्रीलंका का मैच खेला जा रहा है. इसके अलावा 10 नवंबर 2023 को अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका और 11 नवंबर 2023 को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच होगा. न्यूजीलैंड को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आज का मैच जीतना होगा. न्यूजीलैंड के आठ अंक और नेट रन रेट +0.398 है. न्यूजीलैंड यदि बड़े अंतर से जीतती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो उसे एक अंक मिलेंगे. इस स्थिति में न्यूजीलैंड को पाक और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा.
World Cup 2023, India Vs Pak Semifinal Scenario: ऐसे होगा भारत बनाम पाकिस्तान का सेमीफाइनल
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए पाक को इंग्लैंड के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके साथ ही उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के हारने की भी दुआ करनी होगी. यदि न्यूजीलैंड, अफगानिस्ताने हारते और पाकिस्तान जीतता है तो भारत बनाम पाक सेमीफाइनल होगा. वहीं, आज न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो पाक को न सिर्फ अपना आखिरी मैच जीतना होगा बल्कि नेट रन रेट को सुधारने के लिए बड़े अंतर से मैच जीतना होगा. साथ ही उसे अफगानिस्तान के मैच हारन की दुआ भी मांगनी होगी.
World Cup 2023, India Vs Pak Semifinal Scenario: ऐसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा अफगानिस्तान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अफगानिस्तान का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के साथ है. यदि उल्टफेर हो जाता है तो पहली बार अफगानिस्तान सेमफाइनल मैच खेलेगी. अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा बल्कि न्यूजीलैंड और पाक के हारन की भी दुआ करनी होगी. पाक न्यूजीलैंड, पाक और अफगानिस्तान तीनों ही टीमें यदि अपने मुकाबले हारती या जीतती है तो तीनों में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
02:42 PM IST