India Vs Pak World Cup 2023: मिनटों में बिके भारत-पाक महामुकाबले के टिकट्स, दो घंटे लगी लाइन
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak Tickets: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के टिकट्स कुछ ही घंटों में बुक हो गए हैं.
ICC World Cup 2023, India Vs Pak Tickets: विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का होता है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की टिकट विंडो रविवार तीन सितंबर रात आठ बजे से खुल गई थी. हालांकि, टिकट खिड़की खुलने के कुछ मिनट बाद ही सभी टिकट्स की बुकिंग हो गई है.
ICC World Cup 2023, India Vs Pak Tickets: कुछ ही देर में बुक हुए सभी टिकट्स
इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच विश्वकप 2023 महामुकाबले के टिकट्स की बुकिंग बुक माय शो प्लेटफॉर्म पर बुक किए जा सकते हैं. इस मैच के टिकट्स कुछ ही देर में बुक हो गए. बुकिंग प्लेटफॉर्म द्वारा फैंस को दो घंटे लंबी लाइन में रखा गया है. इससे पहले बुक माय शो ने बयान जारी कर लिखा था कि, 'हम ये जानते हैं कि सभी फैंस के लिए ये सही वक्त नहीं है, क्योंकि उन्हें लंबी-लंबी कतार में लगना पड़ रहा है. जब तक उनका नंबर आता है टिकट्स बुक हो जाते हैं. जब इतने लंबी रेस है तो हम भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आपको टिकट बुकिंग में अच्छा एक्सपीरियंस मिले.'
ICC World Cup 2023, India Vs Pak Tickets: सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस बुक माय शो की आलोचना भी कर रहे हैं. वेबसाइट पर लिखा आ रहा है, 'बेहद लिमिटेड सीट्स उपलब्ध हैं. वहीं, डिमांड बहुत अधिक है. लोग टिकट्स बुक कर रहे हैं तो काफी ज्यादा कंजेशन है. हम आपसे आपको सहयोग और संयम की उम्मीद है. धन्यवाद.' इसके अलावा वेबसाइट में लिखा है, 'बैक बटन को न दबाएं, इससे ऐप बंद हो जाएगी. आपके दोबारा से शुरू करना होगा. जब आपकी बारी आएगी तेजी से सीट सिलेक्ट कर लें क्योंकि डिमांड काफी ज्यादा है.'
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बुक माय शो के मुताबिक एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट्स ही खरीद सकता है. वहीं, टिकट खरीदने से पहले आपको https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही आप आधिकारिक टूर और ट्रैवल ऐजेंट्स की जानकारी भी ले सकते हैं. इससे पहले मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए प्री सेल रखी गई थी. इसमें अधिकतम दो टिकट्स ही खरीद सकते थे.
02:51 PM IST