भारत-पाकिस्तान मैच के बीच बिरयानी ने लूटी महफिल, Swiggy पर हर मिनट आए 250 ऑर्डर
ICC वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान प्रति मिनट में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी से 250 बिरयानी की गई.
शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. स्टेडियम में पहुंचे फैंस ने मैच का तो लुत्फ उठाया है लेकिन इसके साथ ही खाने- पीने का भी खूब आनंद उठाया. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शनिवार को कहा कि उसे वनडे वर्ल्ड कप ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान प्रति मिनट 250 से अधिक बिरयानी के ऑर्डर मिले साथ ही 1 लाख से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक,10,916 और 8,504 पैकेट्स चिप्स के ऑर्डर दिये गए.
इतने किये गये आर्डर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शनिवार को कहा कि उसे वनडे वर्ल्ड कप ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान प्रति मिनट 250 से अधिक बिरयानी के ऑर्डर मिले. कंपनी ने कहना है कि चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक बार में 70 बिरयानी का ऑर्डर दिया जिससे ऐसा लग रहा था कि वे पहले से ही जश्न मना रहे थे.
चिप्स और कोल्ड ड्रिंक के भी मिले भरपूर ऑडर्स
मैच के दौरान ही भारतीयों ने 1 लाख से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर भी दिया. साथ ही स्विगी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि ब्लू लेज़ (चिप्स) और ग्रीन लेज़ के 10,916 और 8,504 पैकेट्स का ऑर्डर दिया गया. जायस की बात है कि मैदान में ब्लू जर्सी और यहां ब्लू लेज जीत रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मिले 1600 आर्डर
भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,00,000 से अधिक प्रशंसकों के सामने मैच के इस मुकाबले में पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर आउट कर दिया और फिर आसानी से सात विकेट से जीत हासिल की. कहीं भारत को जीत मिली तो कहीं स्विगी पर बरसा आर्डर्स का सिलसिला, कंपनी का कहना है कि उन्हें अब तक ₹1983 और ₹2011 के बीच 1600 ऑर्डर मिल चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:43 AM IST