World Cup 2023: डेढ़ करोड़ रुपए में इस कंपनी ने खरीदी थी पहले वर्ल्ड कप की स्पॉन्सरशिप, खिलाड़ियों का किया था बीमा
ICC Cricket World Cup 2023 Facts: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 को एक हफ्ते रह गए हैं. पहला पुरुष क्रिकेट विश्वकप साल 1975 में खेला गया था. इस विश्वकप को प्रूडेंशियल कंपनी ने स्पॉन्सर किया था.
ICC Cricket World Cup 2023 Facts: क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्वकप 2023 चार अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. पहला विश्वकप साल 1975 में खेला गया था. इसके बाद से ही हर चाल में ये टूर्नामेंट खेला जाता है. 1999 में पहली बार इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 के नाम से जानी गई थी. इससे पहले शुरुआत पांच वर्ल्ड कप को किसी कंपनी ने वर्ल्ड कप को स्पॉन्सर किया था. 1975 से साल 1983 तक विश्व कप को इंग्लैंड की बीमा कंपनी प्रूडेंशियल ने स्पॉन्सर किया है.
ICC Cricket World Cup 2023 Facts: एक लाख 55 हजार पाउंड्स में खरीदे थे राइट्स
1975 पुरुष क्रिकेट विश्वकप पर एक लाख 58 हजार दर्शकों की अटेंडेंस थी. प्रूडेंशियल कंपनी ने एक लाख 55 हजार पाउंड्स यानी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए देकर इस विश्वकप के राइट्स खरीदे थे. इसके अलावा सभी प्लेयर की एक्सीडेंट, इंजरी या मौत पर भी बीमा किया गया था. वहीं, प्रूडेंशियल के अलावा केस्ट्रोल ऑयल ने एक लाख पाउंड की बोली लगाई थी. इसमें 10 फीसदी इंग्लैंड, 7.5 फीसदी दूसरे देश और बाकी आईसीसी को गया था. कुछ हिस्सा एसोसिएट टीम को दिया गया था. 1979 और 1983 के विश्व कप भी प्रूडेंशियल कंपनी ने ही स्पॉन्सर किया था.
ICC Cricket World Cup 2023 Facts: वेस्टइंडीज ने जीते थे पहले दो वर्ल्ड कप
साल 1975 का पहला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता था. वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड थे. फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान क्लाइव लॉयड के शतक की मदद से 291 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 274 रन पर आल आउट हो गई थी. भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में था. भारत ने केवल एक मैच ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ जीता था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी चार अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगी. पहला मैच पांच अक्टूबर को पिछले विश्वकप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेपॉक स्टेडियम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. 14 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा.
03:43 PM IST