T20 World Cup में भारत की शर्मनाक हार के बाद आग बबूला हुए पूर्व खिलाड़ी, बोले- टी20 के लिए होना चाहिए अलग कोचिंग स्टाफ
ICC T20 World Cup 2022: भारत के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने भी मैनेजमेंट को आड़े हाथों ले लिया है. अतुल वासन ने कहा कि टी20 मैचों में टीम के लिए दूसरा कोचिंग स्टाफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एबी डि विलियर्स जैसे क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए.
T20 World Cup में भारत की शर्मनाक हार के बाद आग बबूला हुए पूर्व खिलाड़ी, बोले- टी20 के लिए होना चाहिए अलग कोचिंग स्टाफ (BCCI)
T20 World Cup में भारत की शर्मनाक हार के बाद आग बबूला हुए पूर्व खिलाड़ी, बोले- टी20 के लिए होना चाहिए अलग कोचिंग स्टाफ (BCCI)
ICC Men's T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. देश-दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार पर भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर उंगली उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने भी मैनेजमेंट को आड़े हाथों ले लिया है. अतुल वासन ने कहा कि टी20 मैचों में टीम के लिए दूसरा कोचिंग स्टाफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एबी डि विलियर्स जैसे क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली थी 10 विकेट की करारी हार
बताते चलें कि गुरुवार को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. इसके साथ ही टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन पर भी सवालिया निशान लगे हैं.
टी20 और टेस्ट के लिए नहीं होना चाहिए सेम कोचिंग स्टाफ
अतुल वासन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए. भारत को टी20 के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए. टीम इंडिया आखिर टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में एबी डि विलियर्स की सेवाएं क्यों नहीं ले सकती है. उन्होंने कहा कि एबी डि विलियर्स भारतीय टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं. वे खिलाड़ियों को बेहतर शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं.’’
बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रही है टीम इंडिया
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा,‘‘ टी20 क्रिकेट ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए. साल 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वे युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था. हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं.’’
वासन ने कहा कि ये गलतफहमी बन गई है कि इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी विश्व कप जैसे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भी अच्छा खेल दिखाएगा. उन्होंने कहा कि भारत बड़े मैचों में करो या मरो की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है.
08:52 PM IST