FIFA World Cup 2023: 18 कैरेट सोने से बनी है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें क्यों है खास
FIFA World Cup 2023: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस साल का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा.
FIFA World Cup 2023: 18 कैरेट सोने से बनी है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें क्यों है खास
FIFA World Cup 2023: 18 कैरेट सोने से बनी है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें क्यों है खास
FIFA World Cup 2023: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा. इस साल का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा. आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम और रनर अप रहने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी. इसके साथ ही फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के बारे में भी बताएंगे कि ये ट्रॉफी इतनी खास क्यों है?
जानें कितनी महंगी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी होती है. इसकी कीमत 144 करोड़ है और ये 18 कैरेट सोने से बनी है. जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है. वहीं, इसकी ऊंचाई 37 सेंटीमीटर से कुछ कम है. फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ये ट्रॉफी दी जाती है. अभी तक किसी भी एशियाई देश ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सबसे ज्यादा ब्राजील ने जीता है खिताब
अब तक ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
इटली और जर्मनी ने 4-4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे ने 2-2 फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है.
इंग्लैंड और स्पेन ने एक-एक बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती हुई है.
जीतने वाले को कितना मिलेगा इनाम
रिपोर्ट्स की मानें तो फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अप रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो विनर को 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा ईनाम मिलेगा.
रनर अप टीम को कितना मिलेगा इनाम
रनर अप टीम को 2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की राशि इनाम में दी जाएगी.
तीसरे नंबर टीम को इतना मिलेगा इनाम
इसी तरह तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी
किसको कितना मिलेगा इनाम
- वर्ल्ड कप विनर- 42 मिलियन डॉलर
- वर्ल्ड कप रनर अप- 30 मिलियन डॉलर
- थर्ड पोजीशन की टीम- 27 मिलियन डॉलर
- फोर्थ पोजीशन की टीम- 25 मिलियन डॉलर
- सेमीफाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 17-17 मिलियन डॉलर
- क्वार्टर फाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 13-13 मिलियन डॉलर
- राउंड ऑफ 16 की सभी टीमों को 9-9 मिलियन डॉलर
04:05 PM IST