Emerging Asia Cup Final: Pak A के खिलाफ India A की हार लगभग तय, ताश की पत्तों की तरह ढह गया मिडिल ऑर्डर
Emerging Asia Cup 2023 Final India A Vs Pakistan A: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमरजिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार लगभग तय हो गई है. जानिए कितना हुआ स्कोर.
Emerg ing Asia Cup 2023 Final India A Vs Pakistan A: इमरजिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा . जवाब में भारत की हार लगभग तय हो गई है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 37 ओवरों में नौ विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की तरफ से तय्यब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रनों की ताबड़तोड़ शतक लगाया है .
Emerging Asia Cup 2023 Final India A: टॉस जीतकर पहले इंडिया ए का गेंदबाजी का फैसला
इंडिया ए के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये फैसला गलत साबित हुआ. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. सैम आयूब ने 59 रन और साहिबजादा फरहान ने 65 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 121 रन जोड़े. मानव सुथर ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराकर ये साझेदारी तोड़ी. इसके बाद साहिबजादा फरहान को यश धुल और ध्रुव जुरेल ने रन आउट किया था. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेर युसूफ ने 35 रन की पारी खेली.
Emerging Asia Cup 2023 Final India A तैय्यब ताबिर का आक्रमक शतक
रियान पराग ने लगातार दो गेंदों में उमेर युसूफ और कासिम अकरम को आउट कर भारत ए को मैच में वापसी कराई. इसके बाद निशांत सिंद्धू ने मोहम्मद हारिस को आउट किया. 187 रन पर आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद तैय्यब ताहिर ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने मुबासिर खान के साथ मिलकर 126 रनों की साझेदारी निभाई. तैय्यब ताहिर ने 71 गेंदों में 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 352 रन बनाए.
Emerging Asia Cup 2023 Final India A टीम इंडिया की तेज शुरुआत
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ए को सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने आक्रमक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 64 रन जोड़े. साई सुदर्शन को मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट करवाकर अरशद इकबाल ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा पारी को संभाले हुए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे निकिन जोस ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन पर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान यश धुल ने पारी को संभाला.
यश धुल और अभिषेक शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 52 रन का साझेदारी निभाई. अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मैच एक वक्त टीम इंडिया की पकड़ में नजर आ रहा था. सूफियान मुकीम ने अभिषेक शर्मा को तैय्यब ताहिर के हाथों कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. अभिषेक शर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. पहले निशांत सिंद्धू और इसके बाद कप्तान यश धुल (39 रन) आउट हो गए. 159 रन की इसके बाद ध्रुव जुरेल, रियान पराग, हर्षित राणा सस्ते में आउट हो गए.
09:06 PM IST