IPL 2023 DC Vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी ने जीता टॉस, CSK की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2023 DC Vs CSK Match Preview: आईपीएल में 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच है. अंक तालिका में नंबर 10 में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर चार पर आने का सुनहरा मौका है. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 DC VS CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 55वां मैच एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. प्ले ऑफ में जाने के लिए टीम को दो मैच जीतने हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर है.प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के लिए हर मैच करो या मरो से कम नहीं है. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं. जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी.
IPL 2023 DC VS CSK: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. टीम में ललित यादव की वापसी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस तरह है:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फ्लिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
दिल्ली के इंपैक्ट प्लेयर्स हैं: मुकेश कुमार, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया.
IPL 2023 DC VS CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (Chennai Superkings Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. टीम में अंबती रायडू ने वापसी की है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस तरह है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपरकिंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: मथीशा पथिराणा, शुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह, शेख राशिद.
IPL 2023 CSK Vs DC Match Preview: अच्छी फॉर्म में सलामी बल्लेबाज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 मुकाबले खेले हैं. इनमें से छह मैचों में जीत और चार मुकाबलों में हार मिली है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. टीम के 13 अंक है. चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी फॉर्म में हैं. कॉन्वे ने 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 458 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139.21 है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 मैच की 10 पारियों में 384 रन बनाए हैं.
IPL 2023 CSK Vs DC Match Preview: बेन स्टोक्स की वापसी
मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 235.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि, इस मैच में रहाणे की ईशांत शर्मा के सामने परीक्षा होगी. रहाणे ने ईशांत शर्मा की 48 गेंदें खेली है. इसमें केवल 49 रन ही बनाए हैं. दो बार ईशांत शर्मा ने रहाणे को आउट किया है. इसके अलावा शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा भी कई अहम पारी खेल चुके हैं. बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हैं और टीम में शामिल हो सकते हैं. यदि स्टोक्स टीम में आते हैं तो वह मोइन अली को रिप्लेस कर सकते हैं. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.
IPL 2023 CSK Vs DC Match Preview: चौथे नंबर पर आ सकती है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में चार मुकाबले जीते हैं. वहीं, छह मैच में हार मिली है. टीम के आठ अंक है. अंक तालिका में टीम 10वें नंबर पर है. यदि आज दिल्ली कैपिटल्स बड़े अंतर से मुकाबला जीतती है तो वह छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के शुरुआती पांच मुकाबले हारे थे. हालांकि, पिछले पांच मैच में टीम ने वापसी की है. दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं.कप्तान डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में हैं. उनका साथ फ्लिप साल्ट दे रहे हैं. गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 10 मैच में सात विकेट लिए हैं. मिचेल मार्श ने भी सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 CSK Vs DC Head to Head: चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक 27 मुकाबलों में आमने-सामने आई है. इसमें 17 मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है. वहीं, 10 मैच डेविड वॉर्नर ने जीते हैं. चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन चार मुकाबलों में 200 से अधिक रन बन चुके हैं. ऐसे में ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है.
07:22 PM IST