BCCI का बड़ा और ऐतिहासिक ऐलान- महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर मैच फीस
BCCI: जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. शाह के मुताबिक, अब से महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुषों को बराबर मैच फीस मिलेगी. टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (File)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (File)
Indian Women Cricketers: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. गुरुवार को बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर मैच फीस दी जाएगी. BCCI के इस फैसले में कहा गया कि भारतीय क्रिकेट में अब महिला और पुरुष में सैलरी (मैच फीस) के तौर पर कोई भेदभाव नहीं होगा. खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी कैटेगरी के हिसाब से बराबर मैच फीस मिलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है.
कितनी मिलेगी फीस?
जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. शाह के मुताबिक, अब से महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुषों को बराबर मैच फीस मिलेगी. टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं. वनडे इंटरनेशनल के लिए पुरुष टीम के खिलाड़ियों को एक मैच के 6 लाख रुपए मिलते हैं. शाह के मुताबिक T20 इंटनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए पुरुष खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए दिए जाते हैं. अब महिला क्रिकेटर्स को भी यही फीस मिलेगी. जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल को धन्यवाद दिया है.
अभी तक महिला क्रिकेटर्स के लिए थी कितनी फीस?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मौजूदा समय में महिला क्रिकेटर्स में सीनियर खिलाड़ियों को 20 हजार रुपए रोजाना मैच फीस के तौर पर मिलते थे. वहीं, सीनियर पुरुष खिलाड़ियों को रोजाना 60 हजार रुपए बतौर मैच फीस मिलते हैं. ये अंतर काफी बड़ा था. लेकिन, अब इसी भेदभाव को दूर किया गया है.
न्यूजीलैंड बोर्ड भी कर चुका है ऐलान
BCCI से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी ये फैसला ले चुकी है. NZC बोर्ड ने 4 जुलाई को पुरुष और महिला टीमों को सभी फॉर्मेट और टूर्नामेंट में बराबर मैच फीस देने का ऐलान किया था. NZC और 6 बड़ी एसोसिएशन के बीच इसे लेकर एक एग्रीमेंट हुआ है. ये डील 5 साल के लिए की गई. इंटरनेशनल के अलावा घरेलू क्रिकेटर्स को भी सभी टूर्नामेंट में मैच फीस एक जैसी होगी.
01:24 PM IST