T20 World Cup में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI का कड़ा एक्शन! चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी बर्खास्त
बीसीसीआई (BCCI) ने चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर्स (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन भी मंगवाए हैं.
T20 World Cup में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI का कड़ा एक्शन! चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी बर्खास्त (PTI)
T20 World Cup में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI का कड़ा एक्शन! चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी बर्खास्त (PTI)
बीसीसीआई (BCCI) ने चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी कमेटी बर्खास्त कर दिया है. बीसीसीआई के नेशनल सेलेक्शन कमेटी में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) और देवाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) थे. इसके साथ ही बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर्स (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन भी मंगवाए हैं. बीसीसीआई का ये फैसला उस समय आया है जब टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद सेलेक्शन कमेटी पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
केंद्रीय सलाहकार समिति का किया जाएगा गठन
बताते चलें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले महीने मुंबई में बोर्ड की एजीएम के बाद कहा था कि टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की घोषणा करने के बाद नई सेलेक्शन कमेटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि एक केंद्रीय सलाहकार समिति (CAC) का गठन भी किया जाएगा जो नेशनल सेलेक्टर्स की नियुक्ति प्रक्रिया की देखरेख करेगी. जय शाह ने कहा ता कि सीएसी एक साल के बाद आवेदकों की समीक्षा करेगी और उनके प्रदर्शन पर बोर्ड को फीडबैक देगी.
BCCI sacks Chief Selector Chetan Sharma & the entire national selection committee
— ANI (@ANI) November 18, 2022
नेशनल सेलेक्टर पद के आवेदक के लिए उम्मीदवार की योग्यताएं
बीसीसीआई के नेशनल सेलेक्टर (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेला होना चाहिए. आवेदक कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो. कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 सालों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य नहीं रहा है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर, 2022 और समय शाम के 6.00 बजे हैं.
09:57 PM IST