टी20 सीरीज तबाह करने के बाद अब वनडे पर भी बारिश का खतरा, आखिर न्यूजीलैंड में इतनी बारिश क्यों होती है, जानिए कारण
INDIA vs NEW ZEALAND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के 2 मैचों पर पानी फेरने के बाद बारिश ने यहां वनडे सीरीज (ODI Series) के दूसरे मैच में भी खलल डाल दिया. लेकिन न्यूजीलैंड में इस समय इतनी बारिश (Rain) क्यों होती है, ये एक बड़ा सवाल है?
टी20 सीरीज तबाह करने के बाद अब वनडे पर भी बारिश का खतरा, आखिर न्यूजीलैंड में इतनी बारिश क्यों होती है, जानिए कारण (Blackcaps)
टी20 सीरीज तबाह करने के बाद अब वनडे पर भी बारिश का खतरा, आखिर न्यूजीलैंड में इतनी बारिश क्यों होती है, जानिए कारण (Blackcaps)
INDIA vs NEW ZEALAND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के 2 मैचों पर पानी फेरने के बाद बारिश ने यहां वनडे सीरीज (ODI Series) के दूसरे मैच में भी खलल डाल दिया. लेकिन न्यूजीलैंड में इस समय इतनी बारिश (Rain) क्यों होती है, ये एक बड़ा सवाल है? आज हम आपको बताएंगे कि न्यूजीलैंड में इतनी ज्यादा बारिश के क्या कारण हैं? इससे पहले आपको न्यूजीलैंड के मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों को समझने की जरूरत पड़ेगी.
न्यूजीलैंड में अभी चल रहा है वसंत का मौसम
न्यूजीलैंड में अभी वसंत का मौसम चल रहा है. वसंत का ये मौसम सितंबर में शुरू होता है और नवंबर तक चलता है. इस दौरान यहां का तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. न्यूजीलैंड में वसंत तब होता है जब मौसम गर्म होना शुरू हो जाता है और इसी दौरान यहां बारिश की संभावना ज्यादा होती है. इस मौसम में गर्म दिन और ठंडी रातें सामान्य हैं. समुद्र से घिरे इस आईलैंड देश में आपको कई पहाड़ देखने को मिल जाते हैं जो यहां के मौसम और जलवायु को नियंत्रित करते हैं.
समुद्र और पहाड़ों की वजह से ही यहां औसतन ज्यादा बारिश होती है. न्यूजीलैंड में सालभर में 640 से 1500 मिमी बारिश होती है और कई बार यहां पूरे साल भर बारिश देखने को मिलती है.
The rain continues to fall in Hamilton. Stay tuned for updates 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/6IM5Lf0Rte
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
न्यूजीलैंड में इतनी ज्यादा बारिश के पीछे क्या है प्रमुख कारण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NIWA (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फेरिक रिसर्च) के मुताबिक न्यूजीलैंड में ज्यादा और भारी बारिश के 4 सबसे बड़े कारण हैं. नीवा के अनुसार पूर्व-उष्णकटिबंधीय चक्रवात, उत्तरी तस्मान सागर का निम्न स्तर न्यूजीलैंड की ओर बढ़ना, दक्षिण की ओर से निम्न दबाव और ठंडे फ्रंट की वजह से न्यूजीलैंड में ज्यादा बारिश होती है. बताते चलें कि इस खूबसूरत देश की भौगोलिक परिस्थितियां इसे बाकी देशों से बिल्कुल अलग बनाती हैं.
09:14 AM IST